शूटिंग से 6 दिन पहले हुईं फिल्म से बाहर, स्किन कलर की वजह से हुईं बुली, टूट गई थीं Sonam Bajwa, अब ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर छाईं
सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम बन गई हैं. हालांकि, उनके लिए ये सब आसान नहीं रहा है. एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए थे, लेकिन इसमें उन्हें सक्सेस हाथ नहीं लगी थी. Film Companion को दिए इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि शूटिंग शुरू होने से 6 दिन पहले उन्हें एक हिंदी प्रोजेक्ट से हटा दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब उनसे पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड के लिए अभी भी ऑडिशन देती हैं और हिंदी फिल्म में काम करने की इच्छा रखती हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'अगर मैं अब ऑडिशन दूं और ऑडिशन में सफल नहीं हो पाती हूं तो इससे मैं अपसेट नहीं होती हूं.'
'लेकिन पहले छह-सात साल पहले की अपनी जर्नी को देखूं तो इससे मुझे बहुत तकलीफ होती थी. जैसे, 'मैं यहां फिल्म क्यों नहीं कर रही हूं. या किसी ने फिल्म की शूटिंग से छह दिन पहले मुझे क्यों निकाल दिया?'
सोनम ने आगे कहा, 'मैंने एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की. इसके लिए मैंने प्रॉपर वर्कशॉप की. मैंने फिल्म के लिए कुछ स्किल्स भी सीखे. लेकिन छह दिन पहले उन्होंने कहा कि डायरेक्टर बेहद नर्वस हैं, क्योंकि ये उनकी पहली फिल्म है और आप बहुत शांत हैं.'
'लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे लगता है,'वाह, भगवान ने सचमुच मुझे बचा लिया.'' वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'मैंने कुछ हिंदी फिल्में साइन की. लेकिन किसी न किसी कारण से बात नहीं बन पाई थी. उस वक्त मेरा दिल टूट गया था. मैंने सभी को बता दिया था. मेरे पेरेंट्स को पता था कि मैंने 3 फिल्मों की डील साइन की है. मैं डेब्यू करने जा रही हूं. लेकिन उस वक्त ये छिपा हुआ आशीर्वाद था.'
वहीं बता दें कि सोनम अपने स्किन कलर को लेकर भी बुली हुई हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मैं बचपन से ही स्किन कलर को लेकर बुली हुई हूं. मैं पंजाबी फैमिली से आती हूं और बहुत गोरी-चिट्टी नहीं हुआ करती थी. कुछ रिश्तेदार मुझे घर ही नहीं बुलाते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -