सितारों का क्रिसमस: किसी ने दी दावत तो कोई Santa बना आया नज़र, देखें तस्वीरें
अभिनेता शाहिद कपूर ने क्रिसमस के मौके पर पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की. दोनों इस तस्वीर में एक Huge Smile के साथ नज़र आए. (Photo credit - Twitter)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर खान ने भी परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ इस साल क्रिसमस सेलिब्रेट किया. बेबो ने अपने घर पर एक दावत भी रखी जिसमें उनके बेहद ही करीबी लोग नज़र आए. रेंडियर बैंड के साथ करीना ने तस्वीर भी शेयर की जिसमें सैफ अली खान भी नज़र आए. (Photo credit - Twitter)
मलाइका अरोड़ा ने अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. खास बात ये रही कि पूरा परिवार सेंटा के आउटफिट में नज़र आया. मलाइका अपने माता पिता, बेटे, बहन अमृता अरोड़ा के साथ नज़र आई. (Photo credit - Twitter)
इस वक्त ये तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. इसमें एक Santa नज़र आ रहा है. और ये कोई और नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं जिन्होंने बेटी नितारा को खुश करने के लिए सेंटा रूप धर लिया. हालांकि ये तस्वीर इस साल की नहीं है. (Photo credit - Twitter)
रितेश देशमुख और जेनेलिया ने अपने प्यारे बच्चों के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें सभी क्रिसमस लुक में नज़र आ रहे हैं. उनके बच्चे रेंडियर बैंड पहने हुए हैं. (Photo credit - Twitter)
कुणाल खेमू और उनकी पत्नी सोहा अली खान ने भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके साथ सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम खान भी नज़र आए. (Photo credit - Twitter)
कपूर फैमिली ने भी पूरे परिवार के साथ इस क्रिसमस तस्वीर शेयर की है. इसमें रणधीर कपूर से लेकर तैमूर तक हर पीढ़ी का सदस्य शामिल है. खास बात ये है कि इस सेलिब्रेशन में रणबीर के साथ साथ आलिया भी नज़र आ रही हैं. यानि अब उन्हें कपूर परिवार का हिस्सा मान लेना चाहिए.(Photo credit - Twitter)
वहीं मौनी रॉय ने भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर वो ब्लैक ड्रेस में नज़र आई. उन्होंने क्रिसमस ट्री के साथ कई पोज़ दिए और वाकई उनका क्रिसमस ट्री हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -