Alia Bhatt से लेकर Arjun Kapoor तक, बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबकी बोलती कर दी बंद, लेनी चाहिए सीख
Surprising Transformation Of Bollywood Celebs: बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाया. इनमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) तक शामिल हैं, जो आज भले ही फिटनेस और जबरदस्त बॉडी और फिगर के लिए जाने जाते हो, लेकिन एक वक्त था जब इन्हें भी नहीं पता था कि ये कैसे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाएंगे...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनाक्षी सिन्हा: सोनाक्षी (Sonakshi Sinha)का वजन लगभग 90 किलो था, इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) के फिटनेस ट्रिक्स जानकर सोना ने दबंग फिल्म में फिट होने के लिए 30 किलो वजन घटाया.
जरीन खान:बॉलीवुड डेब्यू फिल्म वीर से पहले जरीन (Zareen Khan) का वजन 100 किलो से ज्यादा था. कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसे चेहरे के लिए मशहूर हुई अभिनेत्री का वजन इसके बाद 55 किलोग्राम तक हो गया और वह सुपर-हॉट एक्ट्रेस में गिनी जाने लगीं.
भूमि पेडनेकर: भूमि पेडनकर (Bhumi Pednekar) की आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म को लोग अभी तक भूले नहीं हैं और एक्ट्रेस ने उस फिल्म के बाद से अब तक किस तेजी से कितना वजन घटा लिया ये बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि तस्वीरें सबकुछ बयां कर देती हैं.
अर्जुन कपूर: ट्रांसफॉर्मेशन की इस लिस्ट में फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को शामिल करना तो बनता है. जो कभी 170 किलो हुआ करते थे लेकिन फिर मेहनत के बलबूते उन्होंने इसे घटाकर करीब 70 किलो कर दिया.
आलिया भट्ट: बचपन में आलिया (Alia Bhatt) करीब 68 किलो की थी. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में अपने डेब्यू के दौरान एक्ट्रेस ने 3 महीने में 15 किलो वेट लॉस किया था.
करीना कपूर खान: कुछ लोगों का फीगर बड़ा फैलने वाला होता है, जैसे अगर ज्यादा खा लो तो मोटापा पक्का. ऐसा ही हाल कुछ बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का रहा है, उन्हें कई बार बढ़ने वजन के साथ देखा गया तो वहीं कई बार एक्ट्रेस ने जीरो फिगर का टाइटल भी हासिल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -