Celebs Spotted: इमरान हाशमी और जेनेलिया पहुंचे जिम, डॉग को वॉक कराने घर से निकलीं Malaika Arora, देखें सेलेब्स की आज की तस्वीरें
आज मुंबई में कई सितारे घर से बाहर निकले. जहां मलाइका अरोड़ा अपने डॉग को लेकर वॉक करने निकलीं तो वहीं कई सितारे जिम पहुंचे. देखिए तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी रोज की तरह आज जिम पहुंचे. वो पूरी तरह पैक थे.
मुंबई में इमरान हाशमी का प्राइवेट जिम है. ये एक्टर हर रोज वहीं वर्कआउट करने पहुंचते हैं.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आज अपने घर से बाहर डॉग कैस्पर के साथ निकलीं.
मलाइका अक्सर ही डॉग के साथ बांद्रा में वॉक करने निकलती हैं.
मलाइका अरोड़ा नियॉन ड्रेस में थीं और मास्क लगाए हुए थीं.
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी आजकल वर्कआउट के लिए घर से बाहर निकलती हैं. आज वो जिम के बाहर नज़र आईं.
मुस्कुराहट से जेनेलिया ने पैपराजी का दिल जीत लिया और कुछ यूं पोज दिया. (Photos- Manav Mangalani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -