एक्सप्लोरर
एमी जैक्सन और अनंत राधिका ही नहीं, इन सेलेब्स ने भी क्रूज पर मनाया शादी का जश्न
Celebs Wedding Parties On Yacht: शादी को यादगार बनाने के लिए सेलेब्स क्रूज पर पार्टी होस्ट करने लगे हैं. पिछले दिनों अनंत राधिका ने भी क्रूज पार्टी की थी. चलिए आपको बताते हैं किन सेलेब्स ने ऐसा किया.
![Celebs Wedding Parties On Yacht: शादी को यादगार बनाने के लिए सेलेब्स क्रूज पर पार्टी होस्ट करने लगे हैं. पिछले दिनों अनंत राधिका ने भी क्रूज पार्टी की थी. चलिए आपको बताते हैं किन सेलेब्स ने ऐसा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/9b7359ddc119c1c9052dae719916383817247684649811014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Celebs Wedding Parties On Yacht: शादी हर किसी की जिंदगी में खास महत्व रखती है. हर कोई अपने इस दिन को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहता है, इसलिए वह अपनी शादी पर कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते हैं, जिससे उनके इस खास पल को हमेशा-हमेशा याद रखा जाए. सेलिब्रिटी की बात करें तो उनकी शादियों में तो सबकुछ लग्जरी होता है. शादी के जोड़े से लेकर, खाना, सजावट और थीम्स सबकुछ खास ही खास होता है.
1/7
![इन दिनों देखने में आया है कि क्रूज और यॉट पर शादी समारोह का आयोजन करना अमीर और मशहूर लोगों के बीच एक लोकप्रिय चलन बन गया है. कोई न कोई सितारा ऐसे करते नजर आ जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/83b5009e040969ee7b60362ad74265733b764.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों देखने में आया है कि क्रूज और यॉट पर शादी समारोह का आयोजन करना अमीर और मशहूर लोगों के बीच एक लोकप्रिय चलन बन गया है. कोई न कोई सितारा ऐसे करते नजर आ जाता है.
2/7
![पिछले दिनों अनंत राधिका ने भी ऐसा किया. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स ने यॉट और क्रूज पर शादी का जश्न मनाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/fb5c81ed3a220004b71069645f112867910cc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले दिनों अनंत राधिका ने भी ऐसा किया. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स ने यॉट और क्रूज पर शादी का जश्न मनाया.
3/7
![इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो एमी जैक्सन और एड वेस्टविक का है. ब्रिटिश एक्टर और कपल एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने वीकेंड में इटली में एक ड्रीमी वेडिंग सेरेमनी की. उन्होंने अपने शादी के जश्न की शुरुआत अमाल्फी बीच पर एक भव्य यॉट पार्टी होस्ट करके की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/10fb15c77258a991b0028080a64fb42d1061c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो एमी जैक्सन और एड वेस्टविक का है. ब्रिटिश एक्टर और कपल एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने वीकेंड में इटली में एक ड्रीमी वेडिंग सेरेमनी की. उन्होंने अपने शादी के जश्न की शुरुआत अमाल्फी बीच पर एक भव्य यॉट पार्टी होस्ट करके की.
4/7
![साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक अनंत अंबानी और उनकी दुल्हन राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन लग्जरी क्रूज पर हुआ था. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स और उनके परिवार के लोग शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/09dd8c2662b96ce14928333f055c5580a49f3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक अनंत अंबानी और उनकी दुल्हन राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन लग्जरी क्रूज पर हुआ था. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स और उनके परिवार के लोग शामिल हुए.
5/7
![सोफी टर्नर और जो जोनास ने अपनी शादी के बाद फ्रांस में एक प्राइवेट यॉट पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के लोग भी जश्न में शामिल हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/032b2cc936860b03048302d991c3498f2c0f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोफी टर्नर और जो जोनास ने अपनी शादी के बाद फ्रांस में एक प्राइवेट यॉट पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के लोग भी जश्न में शामिल हुए थे.
6/7
![कोर्टनी कार्दशियन और ट्रैविस बार्कर ने इटली के पोर्टोफिनो में एक यॉट पर शादी का जश्न मनाया था. शादी की फोटोज में दोनों को चुपके-चुपके साथ में एंजॉय करते हुए देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d837e59d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोर्टनी कार्दशियन और ट्रैविस बार्कर ने इटली के पोर्टोफिनो में एक यॉट पर शादी का जश्न मनाया था. शादी की फोटोज में दोनों को चुपके-चुपके साथ में एंजॉय करते हुए देखा गया था.
7/7
![हेइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज ने भी अपनी शादी का जश्न यॉट पर मनाया. इस जोड़े ने इटली के कैपरी बीच पर आलीशान यॉट में दोस्तों और परिवार के बीच शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/9eb9cd58b9ea5e04c890326b5c1f471ff64ad.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हेइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज ने भी अपनी शादी का जश्न यॉट पर मनाया. इस जोड़े ने इटली के कैपरी बीच पर आलीशान यॉट में दोस्तों और परिवार के बीच शादी की थी.
Published at : 27 Aug 2024 08:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)