Celina Jaitly Birthday: मिस इंडिया यूनिवर्स का जीता खिताब, फिर फिल्मों में मारी एंट्री, विदेशी मुंडे से शादी रचाकर बना ली बॉलीवुड से दूरी
सेलिना जेटल की का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था. उनके पैरेंट्स इंडियन आर्मी थे. बताया जाता है कि सेलिना पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड पहुंचा दिया. सेलिना एक्ट्रेस बनने से पहले कोलकाता में एक मोबाइल कंपनी के लिए मार्केटिंग की नौकरी करती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉब के दौरान सेलिना जेटली ने लोकल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया. 2001 में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, लेकिन वह चौथे स्थान पर आईं.
साल 2001 में सेलिना जेटली, जैजी बी के म्यूजिक वीडियो Oh Kehri में नजर आईं जो रिलीज के बाद काफी पॉपुलर हुआ. उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए.
फिरोज खान ने सेलिना जेटली को अपनी फिल्म 'जानाशीन' के लिए कास्ट कर लिया. इस मूवी से वह अपने बेटे फरदीन खान को लॉन्च कर रहे थे. मूवी में सेलिनी और फरदीन की केमिस्ट्री छा गई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. फिर वह सनी देओल की फिल्म 'खेल' में नजर आईं, लेकिन ये भी कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
सेलिना जेटली ने 'नो एंट्री', 'सी कंपनी' और 'मनी है तो हनी है' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो फेम नहीं मिला जो सोचकर वह फिल्मों में आई थीं.
साल 2011 में सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग के साथ शादी रचा ली थी. साल 2012 में वह जुड़वा बेटों की मां बनीं. उनके नाम विराट और विन्सटन हैं. साल 2017 में सेलिना ने बेटे ऑर्थर को जन्म दिया.
सेलिना जेटली अब बॉलीवुड से दूर अपने तीनों बच्चों और पति पीटर हाग के साथ ऑस्ट्रिया में लाइफ एंजॉय कर रही हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -