एक्सप्लोरर
Vidya Malvade Birthday Special: आजकल क्या कर रही हैं 'चक दे गर्ल' विद्या मालवडे, तस्वीरें देख खूबसूरती पर हो जाएंगे फिदा
Vidya Malvade Birthday Special: विद्या मालवडे ने कई फिल्में कीं लेकिन उनकी बेस्ट फिल्म 'चक दे इंडिया' है. आज विद्या अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं.
![Vidya Malvade Birthday Special: विद्या मालवडे ने कई फिल्में कीं लेकिन उनकी बेस्ट फिल्म 'चक दे इंडिया' है. आज विद्या अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/6576c435f7415e14eab1985a90902d9f1709319926995950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में एक खास फिल्म की लेकिन आज के समय में वो फिल्मों के साथ वेब सीरीज पर भी फोकस की हैं. विद्या को ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज में काफी पसंद किया जाता है.
1/8
![साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया शारुख खान के करियर की बेमिसाल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वुमन हॉकी टीम के शाहरुख कोच होते हैं. इन वुमन खिलाड़ियों में विद्या मालवडे ने भी खास भूमिका निभाई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया शारुख खान के करियर की बेमिसाल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वुमन हॉकी टीम के शाहरुख कोच होते हैं. इन वुमन खिलाड़ियों में विद्या मालवडे ने भी खास भूमिका निभाई थी.
2/8
![2 मार्च 1973 को विद्या मालवडे का जन्म एक साधारण मराठी परिवार में हुआ. बचपन से ही विद्या फिल्मों में काम करना चाहती थीं और शुरुआती दिनों में उन्होने मॉडलिंग भी की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
2 मार्च 1973 को विद्या मालवडे का जन्म एक साधारण मराठी परिवार में हुआ. बचपन से ही विद्या फिल्मों में काम करना चाहती थीं और शुरुआती दिनों में उन्होने मॉडलिंग भी की.
3/8
![विद्या ने साल 2003 में ई विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद विद्या ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, साथ ही उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
विद्या ने साल 2003 में ई विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद विद्या ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए, साथ ही उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया.
4/8
![साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया के ऑडिशन में यशराज फिल्म्स ने इन्हें फिल्म ऑफर की. इस फिल्म में लीड एक्टर शाहरुख खान थे और उनके साथ विद्या ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. उनके अब तक के करियर की ये एकमात्र बेस्ट फिल्म है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया के ऑडिशन में यशराज फिल्म्स ने इन्हें फिल्म ऑफर की. इस फिल्म में लीड एक्टर शाहरुख खान थे और उनके साथ विद्या ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. उनके अब तक के करियर की ये एकमात्र बेस्ट फिल्म है.
5/8
![इसके बाद विद्या ने बेनाम, किडनैप, तुम मिलो तो सही, आपके लिए हम, नो प्रोबलम, दस तोला, स्ट्राइक, 1920, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, लव फिर कभी स्टारफिश, कोई जाने ना और यारा सिली सिली जैसी फिल्मों में काम किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके बाद विद्या ने बेनाम, किडनैप, तुम मिलो तो सही, आपके लिए हम, नो प्रोबलम, दस तोला, स्ट्राइक, 1920, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, लव फिर कभी स्टारफिश, कोई जाने ना और यारा सिली सिली जैसी फिल्मों में काम किया.
6/8
![विद्या ने मिर्ची टॉप 20, फैमिील नंबर 1, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और डर सबको लगता है जैसे टीवी शोज में भी काम किया है. इसके अलावा विद्या अब वेब सीरीज में एक्टिव हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
विद्या ने मिर्ची टॉप 20, फैमिील नंबर 1, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और डर सबको लगता है जैसे टीवी शोज में भी काम किया है. इसके अलावा विद्या अब वेब सीरीज में एक्टिव हैं.
7/8
![विद्या ने ओटीटी पर इनसाइड एड्ज 2, फ्लैश, मिसमैच्ड, व्हूज योर डैडी, बामिनी एंड बॉयज और डॉ अरोड़ा जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर विद्या कफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
विद्या ने ओटीटी पर इनसाइड एड्ज 2, फ्लैश, मिसमैच्ड, व्हूज योर डैडी, बामिनी एंड बॉयज और डॉ अरोड़ा जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर विद्या कफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती हैं.
8/8
![विद्या मालवडे ने एयर होस्टेज के तौर पर नौकरी की है. उनके पहले पति कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा थे जिनकी डेथ 2000 में हुए प्लेन क्रैश में हो गई थी. साल 2009 में इन्होंने संजय डायमा के साथ शादी की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
विद्या मालवडे ने एयर होस्टेज के तौर पर नौकरी की है. उनके पहले पति कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा थे जिनकी डेथ 2000 में हुए प्लेन क्रैश में हो गई थी. साल 2009 में इन्होंने संजय डायमा के साथ शादी की.
Published at : 02 Mar 2024 10:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)