कहां और किस हाल में हैं 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस? 13 साल पहले छोड़ा बॉलीवुड, अब कर रही हैं ऐसा काम
'चक दे इंडिया' बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है. शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. हॉकी पर आधारित चक दे इंडिया ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया था और दर्शकों के दिलों पर राज किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान इस फिल्म में हॉकी कोच के रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ कई लड़कियां देखने को मिली थी. उन्हीं से एक की आज हम आपसे बात कर रहे हैं. शाहरुख खान के साथ फिल्म में एक्ट्रेस अनायता नायर ने भी काम किया था.
अनायता नायर ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. इसके बाद रुपहले पर्दे से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस का जन्म 19 जुलाई 1984 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था.
अनायता आज (19 जुलाई) 40 साल की हो चुकी हैं. अपना 40वां जन्मदिन मना रही एक्ट्रेस बॉलीवुड से कोसों दूर है. उन्हें एक्टिंग छोड़े हुए 13 साल हो चुके हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है कि अब वे क्या कर रही हैं.
'चक दे इंडिया' जैसी शानदार फिल्म में काम कर चुकीं अनायता बॉलीवुड में लंबी पारी नहीं खेल सकी. 'चक दे इंडिया' के बाद उन्होंने फोर्स, आशाएं और झूठा ही सही जैसी फिल्मों में भी काम किया.
अनायता ने हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम भाषा की 'बॉय द पीपल' और 'आईजी' जैसी फिल्मों में भी काम कियाथा. उन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2011 में देखा गया था.
बॉलीवुड छोड़ने के बाद अब एक्ट्रेस अपना खुद का सैलून चलाती हैं. वे लोगों को हेयर कट देकर अपना गुजारा कर रही हैं. बता दें कि अनीता ने साल 2011 में अखिल नायर से शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -