एक्सप्लोरर
Chamkila: जब फिल्म के सेट पर दिलजीत दोसांझ ने फील की ‘चमकीला’ की एनर्जी, एक्टर ने खुद बताया डेथ सीन का किस्सा
Chamkila Kissa:पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.ऐसे में हम आपके लिए इस फिल्म की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं.
![Chamkila Kissa:पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.ऐसे में हम आपके लिए इस फिल्म की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/de54e59ec9608fedcd42425fb71155041712750947827276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलजीत दोसांझ ना सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री बल्कि ग्लोबल म्यूजिक के उभरते स्टार्स में शुमार हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया के साथ विदेशों में भी काफी तगड़ी है. दिलजीत जितने शानदार सिंगर हैं उतने ही बेहतरीन एक्टर भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. दिलजीत इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट अमर सिंह चमकीला की बायोपिक ‘चमकीला’ के लिए प्रमोशन में लगे हुए हैं और इस लीजेंड सिंगर के किरदार को उन्होंने पर्दे पर उतारने के लिए कड़ी मेहनत भी की है.
1/7
![इस फिल्म में दिलजीत के साथ लीड किरदार में परिणीति चोपड़ा भी काम कर रही हैं. परिणीति ने इस फिल्म में अमर सिंह की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है. फिल्म अमर सिंह चमकीला को मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है और ये फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/4befa0aa3062d7314a97a8ec6074cd4430473.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म में दिलजीत के साथ लीड किरदार में परिणीति चोपड़ा भी काम कर रही हैं. परिणीति ने इस फिल्म में अमर सिंह की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है. फिल्म अमर सिंह चमकीला को मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है और ये फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
2/7
![हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए दिलजीत दोसांझ यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकॉस्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कई किस्से दर्शकों के साथ साझा किए. साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने पर्दे पर अमर सिंह चमकीला के किरदार को जीवंत कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/bf07130fefa18234e2268476e29723f2e8512.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए दिलजीत दोसांझ यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकॉस्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कई किस्से दर्शकों के साथ साझा किए. साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने पर्दे पर अमर सिंह चमकीला के किरदार को जीवंत कर दिया.
3/7
![शो के दौरान दिलजीत से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें इस किरदार की एनर्जी अपने अंदर महसूस हुई तो दिलजीत ने कहा हां बिल्कुल, मैंने सौ फीसदी अमर सिंह चमकीला की एनर्जी को अपने अंदर महसूस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/f219c933456b064cd807ced31c46a382e68a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो के दौरान दिलजीत से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें इस किरदार की एनर्जी अपने अंदर महसूस हुई तो दिलजीत ने कहा हां बिल्कुल, मैंने सौ फीसदी अमर सिंह चमकीला की एनर्जी को अपने अंदर महसूस किया.
4/7
![दिलजीत दोसांझ ने बताया कि हमने बिल्कुल उसी जगह शूट किया जहां अमर सिंह चमकीला को गोली लगी थी. इम्तियाज सर ने ठीक उसी जगह मर्डर सीन को फिल्माया है. ठीक उसी जगह पर जहां गोली लगने के बाद अमर सिंह गिरा था. हमने वहीं पर सीन को शूट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/0427cfd5658bab1c1caa8143b26be9830f433.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलजीत दोसांझ ने बताया कि हमने बिल्कुल उसी जगह शूट किया जहां अमर सिंह चमकीला को गोली लगी थी. इम्तियाज सर ने ठीक उसी जगह मर्डर सीन को फिल्माया है. ठीक उसी जगह पर जहां गोली लगने के बाद अमर सिंह गिरा था. हमने वहीं पर सीन को शूट किया.
5/7
![दिलजीत ने बताया कि गोली लगने के बाद जब मैं गिरा तो तुंबी मेरे हाथ में थी, मैं गिरने लगा तो तुंबी की तार मेरे हाथ में लगी और मैं गिरते हुए अपने हाथ से खून निकलता देख रहा था. मुझे एकदम महसूस हुआ कि यार अमर सिंह को यहीं मारा गया होगा. मैंने वो सब महसूस किया जो अमर सिंह के साथ उस वक्त हुआ होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/f709180937e44e149108a80421412530e11c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिलजीत ने बताया कि गोली लगने के बाद जब मैं गिरा तो तुंबी मेरे हाथ में थी, मैं गिरने लगा तो तुंबी की तार मेरे हाथ में लगी और मैं गिरते हुए अपने हाथ से खून निकलता देख रहा था. मुझे एकदम महसूस हुआ कि यार अमर सिंह को यहीं मारा गया होगा. मैंने वो सब महसूस किया जो अमर सिंह के साथ उस वक्त हुआ होगा.
6/7
![अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाइएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग सिंगर माने जाते हैं. उनके फैन्स उन्हें प्यार से पंजाब का एल्विस कहते थे. महज 27 साल की उम्र में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/229b6866c032cfff3a9054edfa6b50a66b422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाइएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग सिंगर माने जाते हैं. उनके फैन्स उन्हें प्यार से पंजाब का एल्विस कहते थे. महज 27 साल की उम्र में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
7/7
![बता दें कि इससे पहले दिलजीत सिंह हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रू’ में नजर आए थे. जिसमें वो कृति सेनन संग इश्क लड़ाते नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/657151208e3f97a83cc9c669185903c678f77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इससे पहले दिलजीत सिंह हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रू’ में नजर आए थे. जिसमें वो कृति सेनन संग इश्क लड़ाते नजर आए थे.
Published at : 10 Apr 2024 05:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)