एक्सप्लोरर
आमिर खान की 'चांद सिफारिश' तो Shahrukh Khan को दिखा 'घुंघटे में चंदा', ऐसे चांद के करीब पहुंचे बॉलीवुड सितारे
Bollywood Movie Super Hit Songs Praise Moon: बॉलीवुड में कभी चांद गली में निकला तो कभी घुंघटे में. ऐसे तमाम सुपरहिट सॉन्ग्स हैं जिनमें शाहरुख खान से लेकर सलमान ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर तक झूमते नजर आए.

चांद पर बॉलीवुड के सुपरहिट गाने
1/8

चंद्रयान 3 लैंडिग से देश भर में हर कोई खुशी से झूम रहा है. जिस देश को सपेरों का देश कहा जाता था आज वो देश चांद पर अपने कदम जमा देगा ये भारत के लिए गौरव की बात है. हमारे देश में हमेशा चांद को बड़ा महत्व मिला है, किसी को चांद ने रात के अंधेरे में राह दिखाई तो किसी को चांद में नायिका की खूबसूरती का प्रतिबिंब मिला. बस तभी से बॉलीवुड ने भी इस पर ढेरों गाने बनाने शुरू कर दिए.
2/8

फिल्म जख्म- चांद को देख कर अपने चन्ना का सालों से इंतजार करती नायिका कितनी खूबसूरत लग सकती है, पूजा भट्ट पर फिल्माए गए इस गाने को देख लीजिएगा एक बार. पता चल जाएगा. गाने के बोल हैं- तुम आया तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला.
3/8

फिल्म फना- आशिक आवारा की तरह घूम घूम कर अपने प्यार का इजहार करने वाला रोमियो नहीं देखा तो बॉलीवुड के इस आशिकाना मिजाज गाने को देख लीलिए. गाने में सुपरस्टार आमिर खान काजोल के लिए कह रहे हैं- 'चांद सिफारिश जो करता तुम्हारी देता वो तु्मको बता... '
4/8

फिल्महम दिल दे चुके सनम- छिपते छिपाते प्यार का मजा ही अलग है, ऐसे में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की कैमेस्ट्री और संजय लीला भंसाली की फिल्म का गाना 'चांद छिपा बादल में' माहौल बना देता है.
5/8

फिल्म कोयला- शाहरुख खान का भी एक गाना है- 'घुंघटे में चंदा है फिर भी है फैला चारों ओर उजाला, होश ना खोदे कहीं जोश में देखने वाला.'
6/8

फिल्म कहो ना प्यार है- ऋतिक रोशन का एक गाना है जिसमें वे ताजा ताजा खिली कली की खूब तारीफें करते दिखे- 'चांद सितारे फूल और खुशबू ये तो सारे पुराने हैं.. ताजा ताजा कली खिली है हम उसके दीवाने हैं. '
7/8

फिल्म सांवरिया- रणबीर कपूर ने अपनी पहली फिल्म में फीमेल फैंस के दिल जीते. लेकिन फिल्म में रणबीर अपने चांद के दीदार का इंतजार करते हुए गाते दिखे- 'देखो चांद आया चांद नजर आया.''
8/8

फिल्म झूम बराबर झूम- बॉलीवुड का ये गाना भी बड़ा खूबसूरत रहा, जिसने चांद से चांदनी को रौशन कर, रोशनी बना डाली. 'धागे तोड़ ला ओ चांदनी से नूर के घूंघट ही बना लो रौशनी से नूर के..'
Published at : 23 Aug 2023 06:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion