Chandrayaan 3: 'राकेट्री' से लेकर 'मिशन मंगल' तक, 'चंद्रयान 3' के इतिहास रचने से पहले स्पेस मिशन पर बनी इन फिल्मों का उठाएं लुत्फ
कलई अरसी नाम की एक फिल्म आई थी वो भी 60 के दशक में. जी हां, 1963 में ये तमिल फिल्म बनी थी. A. Kasilingam के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उस वक्त के जाने माने दिग्गज कलाकार एमजी रामचंद्र ने अहम भूमिका निभाई थी. स्पेस पर आधारित ये पहली तमिल फिल्म थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी दशक में एक और फिल्म आई-चांद पर चढ़ाई. 1967 में बनी इस फिल्म में दारा सिंह थे. टीपी सुंदरम के निर्देशन में बनी ये फिल्म फ्रेंच भाषी फिल्म 'ए ट्रिप टू द मून' से काफी समान थी. इसमें दिखाया जाता है कि कुछ लोग चंद्रमा की यात्रा पर निकल पड़ते हैं.
साल 2003 में राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक रोशन के साथ मिल कर बनाई थी फिल्म कोई मिल गया. इसमें स्पेस तो नहीं दिखाया गया था पर स्पेसशिप जरूर दिखाया गया था. फिर स्पेसशिप से जादू यानी एलियन भी उतरा था. फिल्म को बहुत दर्शकों का बहुत प्यार मिला था.
साल 2018 में आई अंतरिक्षम 9000 kmph. संकल्प रेड्डी ने ये फिल्म बनाई थी. फिल्म में अदिति राव हैदरी और वरुण तेज मेन लीड में थे. फिल्म की कहानी सैटलाइट को लेकर बुनी गई थी.
इसी साल एक और साउथ इंडियन फिल्म आई-टिक टिक टिक. ये एक तमिल भाषी साई फाई फिल्म है.
फिर साल 2019 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल आई. जगन शक्ति के निर्देशन में बनी ये फिल्म ह्यूमर प्लस फिक्शन भी है.
साल 2022 में आई आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री'. आर माधवन ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है और खुद फिल्म में मेन रोल में भी रहे. ये फिल्म नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित हैं, जो देश के नामी वैज्ञानिक हैं.
साल 2018 में शाहरुख खान की भी एक फिल्म आई थी जो ग्लैमर और चकाचौंध से भरी थी पर लास्ट में फिल्म को स्पेस से भी जोड़ दिया गया था.
फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया था
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -