Chandu Champion में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से कार्तिक आर्यन ने किया हैरान, जानें- एक्टर का वर्कआउट प्लान
कार्तिक आर्यन ने बुधवार को अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर रिलीज किया. पोस्टर में एक्टर सिर्फ एक लंगोट पहने हुए अपनी इम्प्रेसिव फिजिक को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक ने अपने हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चैंपियन आ रहा है।मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और खास फिल्म, चंदू चैंपियन, 14 जून को पहला पोस्टर साझा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं.'' अपकमिंग फिल्म में कार्तिक का ड्रामैटिक फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस को यकीन नहीं हो पा रहा है. चलिए यहां जानते हैं कार्तिक ने कैसे अपनी दमदार फिजिक बनाई.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबितक कार्तिक आर्यन के फिटनेस ट्रेनर त्रिदेव पांडे ने एक्टर के इस गजब ट्रांसफॉर्मेशन का राज खोल दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनर ने बताया, कार्तिक को वर्कआउट करना पसंद है. वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी ईमानदार और कमिटेड रहते हैं, किसी और की तरह नहीं.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनर ने आगे खुलासा किया कि बिना किसी ऑप्शन के नेचुरली इस बॉडी को हासिल करना थोड़ा मुश्किल था. उन्होंने बताया, 39% से 7% फैट परसेंटेड पर आना कोई मुश्किल काम नहीं था. लेकिन हमने जो डिसिप्लिन को फॉलो किया, उसे हासिल करने के लिए, वो भी बिना स्टेरॉयड के. क्योंकि वह दिन में 10-12 घंटे शूटिंग भी करते थे. कम नींद के साथ यह उनके लिए और भी चैलेंजिं था, लेकिन उनके अनुशासन और मेरी ट्रेनिंग के प्रति उनके समर्पण से उन्हें वह रिजल्ट मिला जिसके लिए वह तैयारी कर रहे थेय
रिपोर्ट के मुताबिक त्रिदेव ने आगे बताया कि कार्तिक आर्यन अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर बहुत अलर्ट रहते हैं और जिम जाना नहीं छोड़ते हैं. खासकर जब उन्होंने चंदू चैंपियन को साइन किया, तो डेडिकेटेड स्टार ने सही शेप में आने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में अपनी शानदार फिजिक के लिए दो साल तक मीठे से तौबा कर ली थी और काफी स्ट्रिक्ट डाइट पर भी रहे थे.
कार्तिक आर्यन ने भी चंदू चैंपियन को अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म बताया है. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में उन्हें पहचानना मुश्किल होगा.
कार्तिक की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन फ्रीस्टाइल तैराक और भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. मुरलीकांत की तरह दिखने, महसूस करने और परफॉर्म करने के लिए कार्तिक ने लगभग डेढ़ साल समर्पित किए हैं.
बता दें कि चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है वहीं साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. इस बायोग्राफिकल ड्रामा में भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी और एडोनिस कपसालिस भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -