Rajeev Sen से तलाक लेने जा रहीं Charu Asopa ने सुष्मिता सेन के लिए कह दी ऐसी बात!
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का परिवार इस वक्त अलग-अलग वजहों से चर्चा में है. एक तरफ जहां सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोप तलाक लेने वाले हैं तो वहीं सुष्मिता सेन, ललित मोदी संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच चारू असोपा ने अपनी ननद सु्ष्मिता सेन संग अपने बॉन्ड पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा, 'सुष्मिता दीदी बहुत शानदार इंसान हैं, वो शानदार एक्टर भी हैं'.
चारू ने अपने और सुष्मिता के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि 'वो शुरुआत से ही मेरे लिए बहुत वेलकमिंग रही हैं. उनके और मेरे बीच जो रिश्ता है मैं उसे हमेशा संजोकर रखूंगी.'
चारू ने कहा 'कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें जिंदगीभर अपने साथ रखा जाता है. उनके साथ मेरा रिश्ता प्यार और इज्जत का है'.
राजीव और चारू के तलाक की खबरों के बीच ये खबर भी आई कि सुष्मिता ने अपनी भाभी को सपोर्ट करने के लिए भाई को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. हालांकि राजीव ने ऐसी खबरों के झूठा बताया है.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राजीव ने कहा कि मीडिया में ये कहा गया कि मेरी बहन ने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जब्कि ये खबर पूरी तरह झूठ है.
''सच्चाई ये है कि उसने मुझे कभी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं. दूसरी बात ये कि सिर्फ ट्विटर ही एक जगह है, जहां वह मुझे फॉलो करती है और वह भी बहुत लंबे समय से...'.
चारू संग तलाक की खबरों को लेकर राजीव ने कहा, ''अब तक तो सब समझ ही चुके हैं कि मेरी पत्नी कितनी सिंपल है. उन्होंने कहा कि चारु ने विक्टिम कार्ड प्ले करने में महारथ हासिल कर रखी है.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -