विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात
![विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/3223f632b9f831244cb74470ad7f4c370b512.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दरअसल रश्मिका मंदाना अपने फिल्मों से ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा में रहती हैं कि वो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. दोनों कई बार साथ में लंच डेट और वेकेशन पर भी स्पॉट किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/2b7fd6f35cad6a0e480f6a80206742af1ae31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इसी बीच रश्मिका मंदाना ने 'हॉलीवुड रिपोर्टर' को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि, “घर ही मेरा हैप्पी प्लेस है. क्योंकि ये मुझे जड़ों से जोड़ता है. मेरा मानना है कि सफलता और सफलता आती-जाती रहती है. लेकिन घर हमेशा के लिए होता है.”
![विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात विजय देवरकोंडा संग रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मुहर? रिलेशनशिपर पर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/eaf1f151666d06ae20efe900d6f2f7adbcae0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “ अभी मैं एक बेटी, एक बहन और बस एक पार्टनर हूं..ऐसे में मैं उस जिंदगी, उस पर्सनल लाइफ का सम्मान करती हूं जो मेरे पास है.
इस दौरान रश्मिका ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा कि, “मुझे कोई ऐसा शख्स चाहिए जो अपने आस-पास के लोगों का सम्मान करें, चाहे वो कोई भी हों”
वहीं कुछ वक्त पहले कर्ली टेल्स को इंटरव्यू में विजय ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, मैं 35 साल का हो गया हूं, तो आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा? मैं अपनी लव लाइफ सही वक्त आने पर शेयर करूंगा.”
बात करें ‘छावा’ की तो इसमें पहली बार एक्ट्रेस विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में एक्ट्रेस महारानी येसुबाई का किरदार निभाएंगी.
वहीं इससे पहले रश्मिका रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थी. जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -