Christmas 2024: आमिर खान की क्रिसमस पर रिलीज हुई ये फिल्में रही थीं ब्लॉकबस्टर, इन OTT प्लेटफॉर्म पर करें एंजॉय
आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक इमोशनल कर देने वाली फिल्म है. इस मूवी को 21 दिसंबर 2007 में क्रिसमस पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ ही दर्शील सफारी की एक्टिंग ने भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘तारे जमीन पर’ साल 2007 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. आमिर खान की इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
साल 2008 में क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की गजनी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बनी थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 114 करोड़ रुपये था. इस मूवी को आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.
3 इडियट्स आमिर खान की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. ये मूवी साल 2009 में 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 200 करोड़ का कारोबार कर इतिहास रचा था. फिल्म में आमिर खान के अलावा आर माधवन और शरमन जोशी ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म इंडिया सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. इसे आप ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम 3 भी साल 2013 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. धूम फ्रेंचाइजी की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर ढाया था और इसने 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस एक्शन थ्रिलर को आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके साल 2014 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
दंगल आमिर खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वर्ल्डवाइड काफी सफलता हासिल हुई थी. इसने दुनिया भर में 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था. दंगल के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भारतीय फिल्म नहीं तोड़ पाई है. इस मूवी को ओटीटी पर एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -