कैटरीना ने पति विक्की और बहनों संग विदेश में सेलिब्रेट किया क्रिसमस,कपल ने सांता के साथ दिए खूब पोज, देखें इनसाइड तस्वीरें
पहली फोटो में कैटरीना अपनी बहनों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर में क्रिसमस थीम के मुताबिक रेड या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं कैटरीना रेड स्वेटर के साथ ब्लैक पैंट और ब्लैक कैप में काफी प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बहनों के साथ तस्वीर क्लिक कराते हुए बेहद खुश दिख रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी तस्वीर में कैटरीना और विक्की ने सांता क्लॉज के साथ पोज दिए. फोटो में टाइगर 3 एक्ट्रेस टॉप, पैंट और जैकेट सहित ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं विक्की ग्रीन कलर के स्वेटर और आइवरी पैंट में अपनी अट्रैक्टिव स्माइल के साथ पत्नी और सांत संग पोज देते हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं.
कैटरीना ने अपने घर के अंदर खूबसूरती से डेकोरेट किए गए क्रिसमस ट्री की भी झलक दिखाई. उन्होंने क्रिसमस ट्री को लाइट्स और गोल्डन बाउबल्स से डेकोरेट किया था, साथ ही आसपास कई गिफ्ट्स भी नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस को क्रिसमस पर गिफ्ट्स भी मिले. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने गिफ्ट्स को स्माइल से साथ दिखाती हुई नजर आ रही हैं.
फेस्टिवल के दौरान कैटरीना ने फैमिली संग इंटरेस्टिंग एक्टिविटी भी की थी. तस्वीर में अभिनेत्री ब्राउन कलर के पेपर में रैप दो किताबें लिए दिख रही हैं. जिन पर एक टैग था जिस पर लिखा था ब्लाइंड डेट विद ए बुक. इसके अलावा, एक पर विक्की का नाम था और दूसरे पर कैटरीना का नाम लिखा गया था.
एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने हाथ में एक प्यारा सा कार्ड लिए दिख रही हैं. जिस पर लिखा था, हैप्पी क्रिसमस, सिस्टर, जो अभिनेत्री के प्रति उसकी बहन के प्यार को दर्शाता है.
कैटरीना ने क्रिसमस पर परिवार के साथ कॉफी ट्रीट भी एंजॉय की थी.
इस तस्वीर में कैटरीना ने अपने डॉग्स के साथ घर में क्रिसमस डेकोरेशन की झलक शेयर की है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
विक्की ने भी इंस्टा पर कैटरीना संग अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में कपल क्रिसमस ट्री के साथ एक दूसरे को हग किए तस्वीर क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -