बॉलीवुड ने नहीं की कद्र तो बांग्लादेश का बन गया था ‘सुपरस्टार’, पड़ोसी मुल्क का SRK माना जाता था ये एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं चंकी पांडे हैं. चंकी ने 80 के दशक के अंत में हिंदी फिल्मों में एक रोमांटिक हीरो के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं. 26 सितंबर 1962 को जन्में चंकी पांडे का रियल नेम सुयश पांडे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंकी ने तेजाब, ज़हरीले, विश्वात्मा और आंखें जैसी फिल्मों में लीड और सेकेंड लीड एक्टर के तौर पर काम किया और सक्सेस भी हासिल की. हालांकि फिर 90 के दशक की शुरुआत का वो दौर भी आया जब उनका बॉलीवुड में स्टारडम कम होता चला गया. उनका फिल्में पीटती चली गई और बॉलीवुड में उनका करियर पटरी से उतरने लगा.
100 से ज्यादा फिल्में करने वाले चंकी पांडे को 1994 में लगने लगा कि उन्हें केवल हीरो के भाई की भूमिका ही ऑफर की जा रही है और इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया.
इस दौरान वह बांग्लादेश पहुंच गए और वहां फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया. चंकी की किस्मत यहां चमक गई और जल्द ही वे बांग्लादेश के टॉप एक्शन स्टार बन गए. कुछ सालों में चंकी बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके थे, कई लोग उन्हें उस समय के 'बांग्लादेश का शाहरुख खान' कहते थे.
वहीं साल 2018 में चंकी पांडे ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया, मुझे बॉलीवुड में उस तरह का काम नहीं मिल रहा था जो मैं चाहता था. मेरे एक दोस्त ने मुझे बांग्लादेश में एक फिल्म करने के लिए मजबूर किया. पैसा अच्छा था और मैं बेताब था. उस समय पैसों की जरूरत थी, इसलिए मैंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया. यह मेरे लिए एक तरह का स्टॉक जुआ था, लेकिन मेरी पहली फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1998 में शादी होने तक वहां पांच साल तक काम किया.
चंकी पांडे ने बांग्लादेश की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. स्वामी केनो आसामी, बेश कोरेची प्रेम कोरेची जैसी 6 बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर वे पड़ोसी मुल्क के
2000 के दशक की शुरुआत में, चंकी ने फिर हिंदी फिल्मों में कमबैक किया और कयामत, एलान और अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए.
फिर साल 2010 की रिलीज़ हाउसफुल से चंकी की किस्मत बदल गई. फिल्म में उनका किरदार आखिरी पास्ता आइकॉनिक हो गया.इसके बाद उन्हें कई कॉमिक रोल मिले जिसके कारण वह बॉलीवुड में फिर से पैर जमाने में सफल रहे.
चंकी पांडे अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं लेकिन उनकी बेटी अनन्या पांडे अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
अनन्या ने पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. अनन्या की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -