जब ज्यादा कमाई के चक्कर में एक बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे चंकी पांडे, हैरान कर देगा किस्सा
बता दें कि शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने अपनी पुरानी यादें शेयर की. वहीं चंकी ने बताया कि जब वे अपने करियर के शुरुआती दौर में थे, तब वे एक्स्ट्रा कमाई के लिए इवेंट में जाया करते थे. इस दौरान उन्होंने कमाई के लिए अंतिम संस्कार में शामिल होने का किस्सा भी सुनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंकी ने बताया जब मैं एक अभिनेता के रूप में शुरुआत कर रहा था, तो हमारे पास एक्स्ट्रा इनकम का केवल एक ही जरिया था और वह था इवेंट में शामिल होना. मेरे पास एक बैग तैयार रहता था, जो भी मुझे बुलाता मैं अपना बैग लेकर दौड़ पड़ता था - चाहे वह शादी हो, जन्मदिन हो या यहां तक कि एक सुबह, मुझे एक आयोजक का फोन आया, उन्होंने पूछा, 'आज आप क्या कर रहे हैं?' मैंने उनसे कहा, 'मैं बस एक शूटिंग के लिए जा रहा हूं.
चंकी ने आगे बताया कि उन्होंने मुझसे पूछा कि यह कहां है और मैंने उन्हें बताया कि यह फिल्म सिटी में है, फिर उन्होंने कहा, 'भाई, रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए, आना, पैसे अच्छे हैं. मैंने कहा जरूर.
चंकी ने आगे कहा कि फिर उन्होंने मुझसे पूछा, 'अगर तुम आ रहे हो तो सफेद कपड़े पहनकर आना. मैंने ज्यादा नहीं सोचा, सफेद कपड़े पहने और आयोजन स्थल पर पहुंच गया.
चंकी ने आगे कहा मैं नादान था और मैंने सोचा कि जब तक मैं पहुंचा हो सकता है कि ऑर्गेनाइजर की मौत हो गई होगी. लेकिन मैंने आयोजक को कोने में देखा और उसे बुलाया. उसने कहा, 'सर, चिंता मत करो, आपका पैकेट (पैसे का) मेरे साथ है.
चंकी ने आगे बताया कि उसने मुझसे ये भी कहा कि अगर आप रोएंगे तो आपको और पैसे देंगे. ये सच में हुआ.''
बता दें कि चंकी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 की मल्टी-स्टारर फिल्म आग ही आग से की थी. उन्होंने तेजाब, आंखें, तिरछी टोपीवाले, दे दना दन और हाउसफुल जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
चंकी पांडे की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर अब हाउसफुल 5 में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -