एक्सप्लोरर
इन फिल्मों के सीन पर जमकर मचा था बवाल! बैन करने की उठी थी मांग, फिर भी हुई रिलीज, कुछ ने तो Box Office पर की धांसू कमाई
Controversial Scene in Movies: बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो पब्लिक के बीच काफी सुर्खियों में रहीं. उन फिल्मों को बैन करने की मांग तो उठी लेकिन फिर भी रिलीज की गईं. इन फिल्मों ने कमाई भी अच्छी की.
![Controversial Scene in Movies: बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो पब्लिक के बीच काफी सुर्खियों में रहीं. उन फिल्मों को बैन करने की मांग तो उठी लेकिन फिर भी रिलीज की गईं. इन फिल्मों ने कमाई भी अच्छी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/1370b6964c9be039690d8111922f2cbf1720602272843950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्में हैं जिनके सीन देखकर बवाल मच गया था. उन सीन को हटाने और फिल्म को ही बैन करने की मांग उठ गई थी. फिल्में रिलीज हुईं तो विवाद का फायदा उन फिल्मों को मिला, लोग इन्हें देखने भी पहुंचे.
1/8
![साल 2014 में आई राजकुमार हिरानी की 'पीके' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म के कुछ सीन से कई लोगों को आपत्ति थी. बताया जाता है कि फिल्म में अलग-अलग धर्मों को लेकर मजाक बनाया गया है. विवाद के बाद भी फिल्म रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2014 में आई राजकुमार हिरानी की 'पीके' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म के कुछ सीन से कई लोगों को आपत्ति थी. बताया जाता है कि फिल्म में अलग-अलग धर्मों को लेकर मजाक बनाया गया है. विवाद के बाद भी फिल्म रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
2/8
![सला 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भी काफी आलोचनाओं का शिकार हुई. कई लोगों ने आरोप लगाया था कि अलाउद्दीन खिलजी और महारानी पद्मावती के बीच कुछ गलत सीन दिखाए गए जबकि ऐसा कुछ भी फिल्म में नहीं दिखाया गया. वहीं फिल्म में हुए जौहर वाले सीन को लेकर भी बातें हुईं फिर भी फिल्म रिलीज की गई और हिट साबित हुई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सला 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भी काफी आलोचनाओं का शिकार हुई. कई लोगों ने आरोप लगाया था कि अलाउद्दीन खिलजी और महारानी पद्मावती के बीच कुछ गलत सीन दिखाए गए जबकि ऐसा कुछ भी फिल्म में नहीं दिखाया गया. वहीं फिल्म में हुए जौहर वाले सीन को लेकर भी बातें हुईं फिर भी फिल्म रिलीज की गई और हिट साबित हुई.
3/8
![साल 2023 में आई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर हर कहीं विवाद देखने को मिला. धार्मिक ग्रंथ 'रामायण' पर आधारित श्रीराम और हनुमान जी की बातों को इस फिल्म में गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया गया था. बाद में फिल्म में एडिटिंग करके रिलीज किया गया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2023 में आई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर हर कहीं विवाद देखने को मिला. धार्मिक ग्रंथ 'रामायण' पर आधारित श्रीराम और हनुमान जी की बातों को इस फिल्म में गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया गया था. बाद में फिल्म में एडिटिंग करके रिलीज किया गया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
4/8
![साल 2018 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के कई सीन से लोगों को आपत्ति थी. लेकिन एक सीन जो ज्यादातर लोगों को अच्छा नहीं लगा था. फिल्म में जब बताया जाता है कि संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स थीं तब लोगों ने आपत्ति जताई. हालांकि, फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2018 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के कई सीन से लोगों को आपत्ति थी. लेकिन एक सीन जो ज्यादातर लोगों को अच्छा नहीं लगा था. फिल्म में जब बताया जाता है कि संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स थीं तब लोगों ने आपत्ति जताई. हालांकि, फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई.
5/8
![साल 2005 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' में 60 साल के आदमी और 18 साल की लड़की के बीच लव स्टोरी दिखाई गई. फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान लीड रोल में थे. उनके बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था जिसके कारण विवाद खड़ा हुआ था. फिल्म रिलीज हुई, और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2005 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' में 60 साल के आदमी और 18 साल की लड़की के बीच लव स्टोरी दिखाई गई. फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान लीड रोल में थे. उनके बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया था जिसके कारण विवाद खड़ा हुआ था. फिल्म रिलीज हुई, और बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.
6/8
![साल 2023 में आई संदीर सिंह रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' के भी कई सीन से दर्शकों को आपत्ति थी. इसमें जब रणविजय (रणविजय) अपनी वाइफ (रश्मिका मंदाना) से कहता है 'लिक माई शूज' अगर प्यार करती हो तो', इस डायलॉग पर लोगों ने जमकर आलोचना की. हालांकि, फिल्म रिलीज हुई और ये उस साल की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2023 में आई संदीर सिंह रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' के भी कई सीन से दर्शकों को आपत्ति थी. इसमें जब रणविजय (रणविजय) अपनी वाइफ (रश्मिका मंदाना) से कहता है 'लिक माई शूज' अगर प्यार करती हो तो', इस डायलॉग पर लोगों ने जमकर आलोचना की. हालांकि, फिल्म रिलीज हुई और ये उस साल की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई.
7/8
![साल 2019 में आई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' में कई जगह ऐसे सीन दिखाए गए जो विवाद का कारण बने. लेकिन एक सीन जिसपर सभी को आपत्ति दिखी वो ये जब कबीर प्रीति को थप्पड़ मारता है. इसपर काफी आलोचनाएं हुईं, फिर भी फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2019 में आई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' में कई जगह ऐसे सीन दिखाए गए जो विवाद का कारण बने. लेकिन एक सीन जिसपर सभी को आपत्ति दिखी वो ये जब कबीर प्रीति को थप्पड़ मारता है. इसपर काफी आलोचनाएं हुईं, फिर भी फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
8/8
![साल 1972 में आई शशि कपूर और सिमी गरेवाल की फिल्म 'सिद्धार्थ' ने उस दौर में बवाल काट दिया था. फिल्म में शशि कपूर और सिमी गरेवाल के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे जिसपर बवाल हुआ और फिर ये फिल्म बैन हो गई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1972 में आई शशि कपूर और सिमी गरेवाल की फिल्म 'सिद्धार्थ' ने उस दौर में बवाल काट दिया था. फिल्म में शशि कपूर और सिमी गरेवाल के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे जिसपर बवाल हुआ और फिर ये फिल्म बैन हो गई थी.
Published at : 10 Jul 2024 06:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)