3. तुषार कपूरः अभिनेता तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह अपने बेटे लक्ष्य के साथ खेलते दिख रहे हैं. वीडियों में उन्हें घोड़ा बना हुआ देखा जा सकता है.
2/6
1. सलमान खानः भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अपना ज्यादातर समय घर पर बिता रहे हैं. इस दौरान वह सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह स्केच बनाते देखे जा सकते हैं. वीडियो में सलमान पहले काले रंग के साथ सफेद पेपर पर स्केच बनाते दिख रहे हैं. इसके बाद वह अपने हाथों की अंगुलियों से स्केच को फिनिशिंग देते दिख रहे हैं.
3/6
2. प्रीति जिंटाः कोरोनावायरस की वजह से प्रीति जिंटा पिछले आठ दिन से घर में आइसोलेशन में हैं. उस दौरान उन्होंने अपना समय अपनी मां के साथ बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. इस वीडियो में वह अपनी मां के सिर पर मसाज करती नजर आ रही हैं.
4/6
6. मल्लिका शेहरावतः बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह कोरोना से बचने के लिए संदेश देती दिख रही हैं.
5/6
5. मलाइका अरोड़ाः सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी कोरोना से बचाव के लिए खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'लव इन द टाइम ऑफ कोरोना.' इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को कोरोना से खुद का बचाव करने को कहा. शेयर की गई तस्वीर में मलाइका के साथ उनका पालतू डॉगी कैस्पर भी दिख रहा है.
6/6
4. आलिया भट्टः कोरोना से बचाव के लिए ज्यादातर फिल्मी हस्तियां खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं. आलिया भट्ट ने भी सबसे दूरी बनाते हुए खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. इस दौरान वह अपना समय बिताने के लिए कैटन गेम खेल रही हैं. आलिया की बहन ने उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.