कैटरीना से लेकर आलिया तक स्टार्स Lockdown में ऐसे कर रहे टाइमपास, मजेदार हैं तस्वीरें
अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखीं सुहाना खान, पोनीटेल और इअरिंग पहन फैंस को बहुत पसंद आई सुहाना. (Photo-Instagram @suhanakhan2)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट ने फोटो शेयर की है जिसमें वो घर में रहकर कुछ नया सीखने की बात कर रहीं है. (Photo-Instagram @aliaabhatt)
कैटरीना कैफ ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो लैपटॉप पर कुछ काम करते दिख रही हैं. साथ ही फोटो के साथ लिखा है कि घर रहें और इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. (Photo-Instagram @katrinakaif)
तापसी पन्नू ने अपने बालों की तस्वीर डालते लिखा है कि उनके बाल पहले बहुत सुंदर हुआ करते थे. अब बालों की हालत बिलकुल खराब हो गई है. इस आइसोलेशन टाइम में वो कोशिश कर रहीं है कि उनके बाल पहले जैसे हो जाए. (Photo-Instagram @taapsee)
देश में लॉकडाउन जारी है और आज सातवां दिन है. 14 अप्रैल तक चलने वाला लॉकडाउन सभी देशवासियों के लिए मुश्किल का समय है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे कैसे काट रहे हैं, अपना दिन आइये देखते हैं.
मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें सूपरमैन समेत कुछ लोग डॉक्टर और नर्स का धन्यवाद करते दिख रहे हैं. जाहिर है कोरोना के चलते डॉक्टर, नर्स जो काम कर रहें है वो सराहनीय है. (Photo- Instagram @malaikaaroraofficial)
करीना कपूर खान ने एक पेंटिग की फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में वो लिखती है कि सनी डेज आर कमिंग. ( Photo- Instagram @kareenakapoorkhan)
ईशान खट्टर ने अपने घर के जिम एरिया की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वो कैप्शन देते लिखते है, स्टे होम. ( Photo- Instagram @ishaankhatter)
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखती हैं. शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बच्चों की सहेत पर बात करते हुए उनके वर्कआउट को जरूरी बताया है. शिल्पा अपने पति राज संग बेटे को वर्कआउट कराते दिखीं. (Photo- Instagram theshilpashetty)
जाह्नवी कपूर ने इस आइसोलेशन समय में पेटिंग की है जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ में उन्होंने कैप्शन देते लिखा है प्रोडक्टिविटी. (Photo- Instagram @janhvikapoor)
राजकुमार राव ने एक वीडियो शेयर किया है अपना, जिसमें वो बोलते हुए दिख रहे हैं कि घर रह कर ही इस महामारी कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. अपने फैंस से घर रहने और सुरक्षित रहने के लिए उन्होंने कहा. (Photo- Instagram rajkummar_rao)
वरुण धवन ने आइसोलेशन वक्त में अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिख रहें है. वरुण ने वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने जिम एरिया में गाना गाते हुए थोड़ी मस्ती करते दिख रहे हैं. (Photo- Instagram @varundvn)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -