IN PICS: लॉकडाउन को लेकर स्टार्स ने फैंस से की घर रहने की अपील, साथ ही दी ये खास सलाह
दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. भारत में कोरोना वायरस के चलते 11 लोगों की मौत हो गई है वहीं 562 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. देश में इस वक्त 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स खास अंदाज में फैंस को अपना ध्यान रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर ट्वीट किया है. जावेद लिखते हैं कि देश के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण समय है. भारत सरकार ने 21 दिन लॉकडाउन का फैसला लिया है जो कि सराहनीय है. साथ ही लिखा कि जरूरतमंदों के खाने-पीने की व्यवस्था सरकार कर रहीं है लेकिन ये जम्मेदारी केवल सरकार की नहीं हमारी भी है. जिसके लिए हो सके मदद करें.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथ में बंदूक दिख रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए वो लिखती है “गलती से भी बाहर मत निकलना, ये सिर्फ उनके लिए है जो मेरे घर की बालकनी से दिख जाते हैं.” मजाकीय अंदाज़ में उन्होंने अपने फैंस से घर से बाहर ना निकल ने की बात की है.
सलमान खान ने कोरोना वायरस पर एक वीडियो डालते हुए सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है. सलमान ने अपने फैंस से अपील की है कि वो इस समय साफ-सुथरे रहें. भारत सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें. कोरोना को गंभीरता से लें ये किसी को भी, कहीं भी हो सकता है. ये सोचना गलत होगा कि आप को कोरोना नहीं हो सकता. इस गलतफहमी में ना रहें. कोरोना से बचने और उसे खत्म करने के लिए अपने घरों में रहें.
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग लिखते हैं कि ये भारत के इतिहास में याद किये जाने वाले 21 दिन होंगे. मेरा अनुरोध है कि सभी घरों में रहें और कोरोना को खत्म करने में देश की मदद करें. साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करें. हम जल्द ही कोरोना को मात दे देंगे.
ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फैंस से कोरोना वायरस को खत्म करने में सहयोग मांग रहे हैं. ऋतिक कहते हैं कि आप सभी खुद को साफ रखें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, घरों से बाहर ना निकलें. और इस मामले को बेहद गंभीरता से लें. आपको किसी से बात करनी है तो फोन का इस्तेमाल करें, लेकिन घर से बाहर ना निकले. ऋतिक ने ये भी कहा कि अगर हमने सरकार के निर्देशों को नहीं माना और घरों से बाहर निकले तो कोरोना वायरस को फैलने से कोई नहीं रोक पायेगा. इस महामारी के चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
हेमा मालिनी ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा “मैं खुश हूं कि लोगों ने 22 मार्च को सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन किया. मैं चाहती हूं कि लोग इसी तरह अपना योगदान 21 दिन के लॉकडाउन में भी दें. अपने घरों में रहें क्योंकि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.” (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
अनुष्का शर्मा कहती हैं कि देश के लिए 21 दिन का लॉकडाउन का फैसला बहुत जरूरी है. अपने सभी फैंस से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों से ना निकले, इस वायरस को खत्म करने में देश की मदद करें.
अभिनेता अनिल कपूर कहते हैं कि ये फैसला सरकार ने हमारे लिये लिया है. हमारी सुरक्षा के लिए लिया है. इसमें सहयोग करें और 21 दिन तक घरों से बाहर ना निकलें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -