Coronavirus: राम चरण से लेकर प्रभास तक इन सेलेब्स ने दी डोनेशन, जानें किसने की कितने की मदद
पवन कल्याण इस आपदा से निपटने में सरकार की मदद के लिए 2 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. पवन ने 1 करोड़ रुपए केंद्र सरकार को दिए हैं. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि कल्याण ने राज्य सरकारों को भी अलग से डोनेशन दी है. उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार को भी 50-50 लाख रुपए की धनराशि डोनेट की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेशभर में कोरना वायरस को 21 दिनों को लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. कोरोना वायरस का डर लोगों को सताने लगा है. देश में कोरोना के चलते 16 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में टॉलीवुड के फिल्मस्टार डोनेशन करते हुए सरकार की मदद कर रहे हैं.
पीवी सिंधू ने इस आपदा को लेकर मदद करते हुए 5 लाख रुपये दान करने का एलान किया है.
एक्टर प्रकाश राज भी इस दौरान मदद के लिए आगे आए. उन्होंने चावल के 150 थैले डोनेट किए जिसका वज़न 25 किलो है.
प्रभास ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आर्थिक मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है.
एक्टर राम चरण ने भी इस मुसीबत को देखते हुए 70 लाख रुपये का दान किया है.
रजनीकांत ने आर्थिक मदद करते हुए साउथ इंडिया यूनियन वर्कस को 50 लाख रुपये की मदद दी है. इसके अलावा दिए हैं.
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने कोरोना आपदी के देखते हुए 1 करोड़ रुपये दान किये.
एक्टर चिरंजीवी ने इस आपदा में अपना सहयोग दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की.
एक्टर कमल हासन ने तो इस आपदा में अपना घर ही जनसेवा के लिए खोलने का एलान कर दिया. कमल हासन ने कहा कि वो अपने घर को अस्थाई अस्पताल में तब्दील करना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -