IN PICS: Coronavirus की चपेट में आने से हुई इन नामी चेहरों की मौत, सभी में मिली ये समानता
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचाया हुआ है. दुनिया भर में कोरोना वायरस की चपेट में 7 लाख 85 हज़ार से ज्यादा लोग आ गए हैं. वहीं 37 हज़ार से ज्यादा लोगों की वायरस के चलते मौत हो गई है. इनमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल है जिन्होंने इस वायरस की चलते दम तोड़ दिया. कोरोना के चलते मरने वाले इन सभी सेलेब्स में एक चीज कॉमन देखी गई कि इन सभी की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशूहर प्लेराइटर टेरेंस मेक्नैले ने 81 साल की उम्र में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई. 24 मार्च को टेरेंस मेक्नैल ने दम तोड़ा था
टॉप शेफ मास्टर्स सीजन-3 के विजेता रहे शेफ फ्लॉयड कार्डोज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्होंने 25 मार्च को दम तोड़ दिया. आपको बता दें शेफ 59 साल के थे.
म्यूजिक सिंगर जो डिफी की भी कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. 61 साल की उम्र में कोरोना से दम तोड़ने वाले सिंगर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता थे. बताया जा रहा है कि जिस दिन उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो कोरोना से पीड़ित हैं उसके 2 दिन बाद ही मौत हो गई थी.
वर्ल्ड डांस म्यूजिक में प्रभाव रखने वाले जैज म्यूजिशियन मनु डिबांगो की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई. 86 साल की उम्र में उन्होंने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया.
वर्ल्ड डांस म्यूजिक में प्रभाव रखने वाले जैज म्यूजिशियन मनु डिबांगो की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई. 86 साल की उम्र में उन्होंने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया.
इटली की रहने वाली मशूहर एक्ट्रेस लुसिया बोस को कोरोना के लक्ष्ण दिखे. जिसके बाद उनकी जांच हुई जिसमें वो पॉजिटिव पाईं गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने 23 मार्च को दम तोड़ दिया. आपको बता दें 89 साल की अभिनेत्री ने माइकल एंजेलो एंटोनियोनी की फिल्म स्टोरी ऑफ लव अफेयर से काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -