फिर चल दिए हम कहां तुम कहांः जोड़ियां जो ज्यादा दूर तलक निभा न सकी एक दूसरे का साथ
अब ये बात जगजाहिर है कि आमिर खान ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी. रीना दत्त उनका दत्ता उनका प्यार थीं. लेकिन 1986 में हुई इस शादी ने 2002 में आकर दम तोड़ दिया. दोनों का तलाक हुआ और वो अलग हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता सिंह और सैफ अली खान ने पटौदी परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्हें किसी की परवाह नहीं थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही इनके बीच भी अनबन की ख़बरें आने लगीं और 2003 में इनका तलाक हो गया.
जब ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को पहली दफा देखा तो देखते ही रह गए थे. और फिर करियर शुरु होते ही उन्होने किसी बात की परवाह न करते हुए उन्हें अपना हमसफर भी चुन लिया. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी लेकिन कुछ ही सालों में यानि 2014 में दोनों ने तलाक भी ले लिया.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की भी लव मैरिज थी. दोनों की शादी 1999 में हुई थी लेकिन 2017 में मलाइका और अरबाज़ ने अलग होने का फैसला कर लिया जो इनके फैंस के लिए काफी शॉकिन्ग था. आज दोनों तलाक के बाद अपनी जिंदगी काफी खुशी खुशी बिता रहे हैं.
मनीषा कोईराला भी उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने शादी तो की ताउम्र खुश रहने के लिए लेकिन 2 सालों में ही इनकी शादी टूट गई. इन्होंने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी.
फरहान अख्तर भले ही इस वक्त शिबानी दांडेकर को डेट कर रही हो. लेकिन उनकी शादी पहले मॉडल अधूना से साल 2000 में हुई थी. लेकिन 16 सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. और 2017 में दोनों ने तलाक भी ले लिया.
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी की शादी 4 साल भी नहीं टिक पाई. हाल ही में उन्होंने पति साहिल सहगल से अलग होने का ऐलान किया है. खास बात ये है कि इन दोनों का तलाक तो नहीं होने जा रहा लेकिन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -