तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ: एक दूसरे के प्यार में खोए कुछ यही कहते हैं ये बॉलीवुड कपल्स
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनीः छिपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता… दोनों अपनी जुबां भले ही न खोलते हों लेकिन इनकी आंखें सब कुछ बयां कर देती हैं. टाइगर और दिशा इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल हैं जिन्होंने अपने प्यार पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन फिर भी इनकी नजदीकियां चीख-चीख कर इनके प्यार की गवाही देती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ाः अब इनके बारे में क्या कहें. उम्र का फासला और जमाने के ताने कुछ भी इनके बीच न आ सका. एक दूसरे को दिल दिया है और ये बात अब ये डंके की चोट पर कहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
रणबीर कपूर और आलिया भट्टः शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाने की लाख कोशिश की थी लेकिन इश्क मुश्क है कि छिपाए नहीं छिपता. लिहाजा इन दोनों को भी अपना रिश्ता कुबूल करना पड़ा. अब इनकी शादी के चर्चे खूब होते रहते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकरः 2017 में अधुना से तलाक के बाद फरहान अख्तर शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते हैं और उनकी ये खुशी उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में साफ देखी जा सकती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
राजकुमार राव और पत्रलेखाः दोनों की प्रेम कहानी एक ऐड शूट से शुरू हुई थी और फिल्म दोनों सिटीलाइट में साथ नजर आए, जिसके बाद प्यार बढ़ा और दोनों ने इस रिश्ते को छिपाने की बजाय सबके सामने कुबूल किया और आज इनका प्यार परवान चढ़ चुका है. (फोटो - सोशल मीडिया)
आदर जैन और तारा सुतारिया: तारा और आदर दोनों अभी इंडस्ट्री में नए हैं लेकिन इनका प्यार परवान चढ़ चुका है. आदर और तारा दोनों ही ये बात मानते हैं कि उन्हें एक दूसरे का साथ खूब भाता है और एक दूसरे के साथ उन्हें खुशी ही मिलती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -