एक्सप्लोरर
जब साउथ के इस सुपरस्टार को दिल दे बैठी तब्बू...15 साल रहा अफेयर, फिर हुआ रिश्ते का दर्दनाक अंत, जानें लव स्टोरी
Tabu Love Life: तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. लेकिन प्यार के मामले में एक्ट्रेस की किस्मत हर बार खराब रही. आज हम आपको उनकी एक दिलचस्प लव स्टोरी से रूबरू करवा रहेहैं.
![Tabu Love Life: तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. लेकिन प्यार के मामले में एक्ट्रेस की किस्मत हर बार खराब रही. आज हम आपको उनकी एक दिलचस्प लव स्टोरी से रूबरू करवा रहेहैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/1c13d4da14f69760b2bcc3698a0f44711711722288282276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तब्बू इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘क्रू’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लुक देखने को मिला है. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और कृति सेनन अहम किरदार में हैं. तीनों की तिगड़ी फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में हम आपको तब्बू की प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की बात करने जा रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि क्यों उम्र का आधा पड़ाव पार करने के बावजूद एक्ट्रेस आजतक कुंवारी हैं....
1/6
![ये तो आप सभी जानते होंगे कि तब्बू ने फिल्मी दुनिया में कदम बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस रखा था. एक्ट्रेस देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ में नजर आई थी. फिर बतौर लीड एक्ट्रेस तब्बू साल 1994 में आई फिल्म ‘पहला-पहला प्यार’ में नजर आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/e6df0535322c014b2729fb07b7252e044db0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तो आप सभी जानते होंगे कि तब्बू ने फिल्मी दुनिया में कदम बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस रखा था. एक्ट्रेस देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ में नजर आई थी. फिर बतौर लीड एक्ट्रेस तब्बू साल 1994 में आई फिल्म ‘पहला-पहला प्यार’ में नजर आई.
2/6
![इसके बाद एक्ट्रेस के करियर को ऐसी उड़ान मिली कि आजतक वो अपनी उम्दा एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. लेकिन पर्दे पर तब्बू ने जितनी स्टारडम हासिल की, उतना ही उतार-चढ़ाव उनको अपनी लव लाइफ में देखने को मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/95bc4c08abc8650c63a7b329366c3cf64a98c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद एक्ट्रेस के करियर को ऐसी उड़ान मिली कि आजतक वो अपनी उम्दा एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. लेकिन पर्दे पर तब्बू ने जितनी स्टारडम हासिल की, उतना ही उतार-चढ़ाव उनको अपनी लव लाइफ में देखने को मिला.
3/6
![यूं तो एक्ट्रेस को नाम हिंदी सिनेमा के कई एक्टर्स से जुड़ा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो साउथ के एक स्टार के साथ 15 साल तक रिलेशनशिप में रही थी. जी हां ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि नागार्जुन हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/335aa43ed10d69254c0867a814fecebe513c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो एक्ट्रेस को नाम हिंदी सिनेमा के कई एक्टर्स से जुड़ा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो साउथ के एक स्टार के साथ 15 साल तक रिलेशनशिप में रही थी. जी हां ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि नागार्जुन हैं.
4/6
![एक वक्त था जब दोनों के प्यार के चर्चे साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब सुनने को मिलते थे. एक्ट्रेस नागार्जन पर इस कदर दिल हार बैठी थी कि वो मुंबई छोड़कर हैदराबाद रहने लगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/62bf1edb36141f114521ec4bb417557999dda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक वक्त था जब दोनों के प्यार के चर्चे साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब सुनने को मिलते थे. एक्ट्रेस नागार्जन पर इस कदर दिल हार बैठी थी कि वो मुंबई छोड़कर हैदराबाद रहने लगी थी.
5/6
![लेकिन दोनों के प्यार में अड़चन ये थी कि नागार्जुन पहले से शादीशुदा था. बावजूद इसके दोनों 15 साल तक रिलेशनशिप में रहे. वहीं जब तब्बू ने शादी की डिमांड रखी तो नागार्जुन ने साफ इनकार कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/134ce63057f068a219a0df338fb0b723fe81a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन दोनों के प्यार में अड़चन ये थी कि नागार्जुन पहले से शादीशुदा था. बावजूद इसके दोनों 15 साल तक रिलेशनशिप में रहे. वहीं जब तब्बू ने शादी की डिमांड रखी तो नागार्जुन ने साफ इनकार कर दिया.
6/6
![फिर ना चाहते हुए भी तब्बू को नागार्जुन से अलग होना पड़ा. कपल ने साल 2012 में ब्रेकअप कर लिया और तब्बू वापस मुंबई लौट आई. कहा जाता है कि नागार्जुन ने जब तब्बू का दिल तोड़ा तो एक्ट्रेस ने ये फैसला ले लिया कि वो ना ही अब किसी से रिश्ता जोड़ेंगी और ना ही शादी करेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/2b599de65a15f0393b6640d75d1cfe8648eb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर ना चाहते हुए भी तब्बू को नागार्जुन से अलग होना पड़ा. कपल ने साल 2012 में ब्रेकअप कर लिया और तब्बू वापस मुंबई लौट आई. कहा जाता है कि नागार्जुन ने जब तब्बू का दिल तोड़ा तो एक्ट्रेस ने ये फैसला ले लिया कि वो ना ही अब किसी से रिश्ता जोड़ेंगी और ना ही शादी करेंगी.
Published at : 29 Mar 2024 07:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)