OTT Release September: ओटीटी पर सितंबर महीने में होगा एक से एक धमाका, हर हफ्ते एक बड़ी फिल्म होगी स्ट्रीम
लॉकडाउन के समय से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है. अब आलम यह है कि हर हफ्ते अनगिनत वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम होती हैं. आने वाले सितंबर महीने में तो हर हफ्ते एक बड़ी फिल्म स्ट्रीम होने वाली है, जिनका इंतजार फैंस कई महीनों से कर रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'कटपुतली' (Cuttputlli) सिनेमाघरों की बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. आने वाले 2 सिंतबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सुजीत शंकर, चंद्रचूड़ सिंह और शरगुन मेहता अहम रोल में हैं.
पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की 'जोगी' (Jogi) आने वाले 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, हितेन तेजवानी, जैसे कई जाने माने स्टार्स नजर आने वाले हैं.
विद्युत जाम्वाल की फिल्म खुदा हाफिज- चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा (Khuda Haafiz Chapter 2 Agni Pariksha) आने वाले 2 सितम्बर को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. बता दें कि यहा फारुक कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है.
तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर (Babli Bouncer) भी सिनेमाघरों की जगह सीधा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
फेंटेसी एडवेंचर फिल्म 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (The Lord Of Rings) फिल्मों की सीरीज की दुनियाभर में भारी फैन फॉलोइंग है. सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म कुछ सीरीज के तौर पर आने वाले 2 सितंबर को स्ट्रीम होगी. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
'थॉर लव एंड थंडर' (Thor Love And Thunder) मार्वल स्टूडियोज की पॉप्लर फिल्म है. यह 8 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसमें क्रिस हेम्सवर्थ, नैटली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल अहम रोल में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -