एक्सप्लोरर
बेटे के साथ एयरपोर्ट पर दिखे 'दाग द फायर' फेम चंद्रचूड़ सिंह, एक हादसे ने तबाह कर दिया था एक्टर का करियर
Chandrachur Singh Son: फिल्म दाग द फायर में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले चंद्रचूड़ अब इंड्रस्टी से दूर चले गए हैं. वह आज अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए.
![Chandrachur Singh Son: फिल्म दाग द फायर में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले चंद्रचूड़ अब इंड्रस्टी से दूर चले गए हैं. वह आज अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/a8a35f62b27b6631c0f1be4faaef25a51688115427204355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रचूड़ एयरपोर्ट पर बेटे के साथ हुए स्पॉट
1/7
![चंद्रचूड़ अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों ने पैपराजी के सामने पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/e2d032785280f06b24618050ea82899d8e28b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रचूड़ अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों ने पैपराजी के सामने पोज दिए.
2/7
![फोटोज में बाप-बेटे की बॉन्डिंग देखने वाली थी. इस दौरान चंद्रचूड़ ब्लू-टीशर्ट और डेनिम में नजर आए. वहीं उनके बेटे ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/95507f1171acdaad9d627a6e7f5a868894259.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटोज में बाप-बेटे की बॉन्डिंग देखने वाली थी. इस दौरान चंद्रचूड़ ब्लू-टीशर्ट और डेनिम में नजर आए. वहीं उनके बेटे ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी थी.
3/7
![चंद्रकूड़ के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. उनका संगीत में झुकाव था. उन्होंने सिंगिंग ट्रेनिंग भी ली थी. चद्रंचूड के एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म आवारगी से हुई थी. उन्होंने इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/b7f7ce82403a0f71a1ddfb80602add1b135c9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रकूड़ के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. उनका संगीत में झुकाव था. उन्होंने सिंगिंग ट्रेनिंग भी ली थी. चद्रंचूड के एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म आवारगी से हुई थी. उन्होंने इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम किया था.
4/7
![चंद्रचूड़ की डेब्यू फिल्म तेरे मेरे सपने थी. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद भी चंद्रचूड़ ने हार नहीं मानी. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/22e2b500ac272265f14a01b34ec9e385b7ba9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रचूड़ की डेब्यू फिल्म तेरे मेरे सपने थी. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद भी चंद्रचूड़ ने हार नहीं मानी. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
5/7
![चंद्रचूड़ ने तब्बू के साथ माचिस में काम किया. जिसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली. उसके बाद वह दाग द फायर, क्या कहना जैसी फिल्मों में नजर आए. इसके बाद चंद्रचूड़ का करियर चल पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/3cfa61d90e0f9e3ebcf1076b2b87bbb4ee150.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रचूड़ ने तब्बू के साथ माचिस में काम किया. जिसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली. उसके बाद वह दाग द फायर, क्या कहना जैसी फिल्मों में नजर आए. इसके बाद चंद्रचूड़ का करियर चल पड़ा.
6/7
![करियर के पीक पर चंद्रचूड़ के साथ एक हादसा हुआ था.जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रचूड़ ने बताया था कि गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान उनके कंधे पर गहरी चोट आ गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/5379ae85af05c4066265dc391c3331e23f7b5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करियर के पीक पर चंद्रचूड़ के साथ एक हादसा हुआ था.जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रचूड़ ने बताया था कि गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान उनके कंधे पर गहरी चोट आ गई थी.
7/7
![कंधे की चोट की वजह से चंद्रचूड़ की कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई. इसका उनके करियर पर बहुत प्रभाव पड़ा और 10 सालों तक वह काम नहीं कर पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/43bcf011c954542de39d2f4530e883e7e32c5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंधे की चोट की वजह से चंद्रचूड़ की कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई. इसका उनके करियर पर बहुत प्रभाव पड़ा और 10 सालों तक वह काम नहीं कर पाए.
Published at : 30 Jun 2023 02:46 PM (IST)
Tags :
Chandrachur Singhऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion