बॉलीवुड के वो ब्लॉकबस्टर गाने जो पाकिस्तान से किए गए हैं कॉपी, लिस्ट में शामिल माधुरी दीक्षित का भी सॉन्ग
'मुन्नी बदनाम हुई' – इस लिस्ट का पहला गाना वो है. जिसके बिना हर शादी और पार्टी अधूरी सी लगती है. हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस गाने में अरबाज खान की एक्स वाइफ और इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा नजर आई थी. गान में उन्होंने काफी धमाकेदार डांस मूव्स किए थे. बता दें कि ये गाना पाकिस्तानी गाना ‘लड़का बदनाम हुआ’ की तर्ज पर बना है.
'मेरा पिया घर आया' – बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित ने कई हिट फिल्मों के साथ इंडस्ट्री को बहुत से यादगार गाने भी दिए हैं. जिनमें से एक 'मेरा पिया घर आया' भी है.
ये गाना फिल्म 'याराना' का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ब्लॉकबस्टर गाने की धुन हुबहू नुसरत फतेह अली खान की इसी नाम की कव्वाली से मिलती है.
'दिल लगा लिया' - फिल्म 'दिल है तुम्हारा फिल्म' में प्रीति जिंटा और जिमी शेरगिल पर फिल्माया गया गाना 'दिल लगा लिया' भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. बता दें कि इस गाने को भी ‘बूहे बारियां’ की तर्ज पर बनाया गया है.
'अगर तुम मिल जाओ' - इस लिस्ट में फिल्म ‘जहर’ का ये गाना भी शामिल है. फिल्म का ये फेमस गाना भी पाकिस्तानी सिंगर तवसर खानुम के गाने से काफी हद तक मिलता हुआ बताया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -