इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड, लिस्ट में शाहरुख खान से आमिर खान तक की फिल्म शामिल
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान (2023) ने शाहरुख खान की किस्मत बदल दी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ की कमाई की और ये एक रिकॉर्ड बन गया. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2022 में प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ आई. इसका पहला पार्ट पहले ही पसंद किया जा चुका है. सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर टू ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के एक सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीता. इस वजह से ये फिल्म दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी. साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा: द राइज (2021) ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसका दूसरा पार्ट इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगा. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को अब आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल गीता फोगाट के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में आमिर खान गीता फोगाट के पिता का रोल प्ले किये थे जो अपनी बेटियों को पहलवान बनाने के लिए सबसे बैर कर बैठते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
एसएस राजामौली की एक फिल्म दो पार्ट्स में आईं जिसका नाम 'बाहुबली' है. इसका पहला पार्ट 2015 और दूसरा पार्ट 2017 में आया. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहे. इसके दूसरे पार्ट यानी 'बाहुबली: द कंक्लूजन' ने ज्यादा कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 1742 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के काम को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एक बार जरूर देखें.
साल 2023 में ही रणबीर कपूर की किस्मत भी बदली जब 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी सुपरहिट फिल्म के अलावा 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी. फिल्म एनिमल संदीप रेड्डी वांगा ने कमाल की बनाई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -