Sunny Leone: बर्थडे पर डेनियल वेबर ने सनी लियोन की बचपन तस्वीर शेयर कर लिखा ये खास पोस्ट, कहा- 'आप क्या से क्या बन गए'
अभिनेता सनी लियोन शुक्रवार को 41 साल की हो गईं. सनी के पति, डेनियल वेबर ने सनी के बचपन की एक तस्वीर के साथ एक नई तस्वीर साझा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों को शेयर करते हुए डेनियल ने सनी को विश किया और उन्हें 'अद्भुत इंसान' कहा. तस्वीरों को शेयर करते हुए डेनियल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेबी. आप कौन बन गए हैं, यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, आप हर तरह से एक आइकन हैं और जब मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है, तो आप अधिक हासिल करते हैं और इसे बड़ा बनाते हैं. आप वाकई हर तरह से एक अद्भुत इंसान हैं. भगवान हर रोज और हर साल आप पर नजर रखे. Xoxoxoxo. मैं आपको प्यार करता हूं. आपके सपने पूरे हों. Xoxo कहां से कहां.
डेनियल के पोस्ट पर व्यवसायी रिज़वान राजन ने कमेंट की, जन्मदिन मुबारक सनी ढेर सारी शुभकामनाएं. हमेशा धन्य रहें. YouTuber अनीशा दीक्षित ने लिखा, पहली तस्वीर को प्यार करो हाहा! जन्मदिन मुबारक हो.
फैंस को भी सनी लियोन की बचपन की तस्वीर खूब पसंद आई. एक फैन ने कहा, मैंने सोचा था कि यह कैटरीना थी जब वह छोटी थी! जन्मदिन मुबारक हो सनी. एक अन्य ने कहा, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
वहीं एक ने लिखा, 'सनी इज लव. जन्मदिन की शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. एक अन्य ने कहा, वह बचपन में बहुत अलग दिखती थीं.
बता दें कि पिछले महीने सनी लियोन और डेनियल ने अपनी शादी के 11 साल पूरे किए. सनी ने अपनी शादी की तस्वीर साझा करते हुए याद किया कि उस समय इस जोड़े के पास पैसे नहीं थे.
बता दें कि सनी और डेनियल तीन बच्चों के माता-पिता हैं, बेटी निशा (2017 में गोद ली गई), और जुड़वां लड़के नूह और आशेर (2018 में सरोगेसी के माध्यम से). इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए सनी ने कहा था, 'मेरे बच्चे नहीं थे. लेकिन, मैं वास्तव में बच्चे चाहती थी और मेरे पति को भी. इसलिए हम सरोगेसी की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. और फिर सरोगेसी की इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -