Darsheel Safary Birthday Special: 'तारे जमीन पर' का ये छोटा मासूम बच्चा आज हो गया है गबरू जवान, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन
साल 2007 में आमिर खान ने निर्देशक के तौर पर फिल्म तारे जमीन पर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में आमिर का अहम रोल भी था लेकिन ये पूरी फिल्म ईशान अवस्थी यानी दर्शील सफारी के ऊपर केंद्रित थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदर्शील सफारी को इस फिल्म में आमिर खान ने मौका दिया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. दर्शील ने उसके बाद बाल कलाकार के रूप में 'बम बम बोले' और 'जॉक्कोमॉन' जैसी फिल्मों में नजर आए.
9 मार्च 1997 को मुंबई में दर्शील सफारी का जन्म एक गुजराती जैन परिवार में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारे जमीन पर के राइटर अमोल गुप्ते ने दर्शील को सैकड़ों बच्चों के ऑडिशन में सिलेक्ट किया था. उन्होंने दर्शील को आमिर से मिलवाया था.
दर्शील को देखते ही आमिर खान ने 'हां' कह दिया था. फिल्म भी वैसी बनी जैसी आमिर खान चाहते थे. दर्शील इस साल अपना 27वां बर्थडे मना रहे हैं. करीब 17 सालों के बाद फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आए लेकिन इस बार वो दोनों एक विज्ञापन में दिखे.
फिल्म तारे जमीन पर के बाद दर्शील ने एक-दो फिल्में कीं. साल 2012 में दर्शील 'झलक दिखला जा' में अवनीत कौर के पार्टनर के तौर पर नजर आए. इसके बाद दर्शील ने अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर किया.
साल 2016 में दर्शील एक सीरीज 'ये है आशिकी' में नजर आए. वहीं साल 2023 में दर्शील सफारी की फिल्म हुकुस-बुकुस आई जो स्पोर्ट्स पर आधारित थी. इसमें उनके साथ एक्टर अरुण गोविल भी नजर आए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शील अब अपना पूरा फोकस एक्टिंग में रखना चाहते हैं. वो किसी बड़े प्रोजक्ट की तलाश में हैं. हालांकि खबर है कि वो जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -