‘वो किंग है’...शाहरुख या सलमान नहीं इस स्टार की एक्टिंग पर फिदा है डेविड धवन, खुद खोला राज
दरअसल हम उस एक्टर की बात कर रहे हैं. जिनके साथ डेविड धवन ने एक या दो नहीं बल्कि 17 फिल्मों में साथ काम किया है. यही वजह है कि आज भी उन दोनों के बीच बेहद खास बॉन्डिंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात कर रहे हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा की. जिन्होंने डेविड की ‘राजा बाबू’ और ‘पार्टनर’ समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धाक जमाई है. डेविड भी गोविंदा की एक्टिंग के कायल है.
इस बात का जिक्र उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में भी किया है. डेविड धवन ने गोविंदा की तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि वो इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं. जो आपको लंबे से लंबा सीन भी एक शॉट में करके देंगे.
डेविन धवन ने आगे ये भी बताया कि, उनके साथ मेरी ट्यूनिंग काफी अच्छी है. हम एक-दूसरे की बातें इशारों से समझ जाते थे. यही वजह है कि हम दोनों एकसाथ इतनी सारी सुपरहिट फिल्में दे पाए हैं.
इतना ही नहीं डेविड धवन ने गोविंदा को इम्प्रोवाइजेशन का किंग तक भी कह डाला है. उन्होंने कहा कि वो हर सीन में खुद से इम्प्रोवाइजेशन कर लेते थे. इससे मुझे काफी मदद मिलती थी.
डेविड धवन ने आगे गोविंदा के सेट पर लेट आने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, हां उनके थोड़ा लेट आने की आदत थी. लेकिन मेरा काम हमेशा उन्होंने पूरा करके दिया है.
डेविड धवन ने आगे गोविंदा के सेट पर लेट आने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, हां उनके थोड़ा लेट आने की आदत थी. लेकिन मेरा काम हमेशा उन्होंने पूरा करके दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -