एक्सप्लोरर
Deadpool and Wolverine ने बना डाले इंडिया में कई बड़े रिकॉर्ड, लेकिन Hollywood की इन 3 फिल्मों से रह गई पीछे
Deadpool and Wolverine: 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ने इंडिया में ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया था. लेकिन इंडिया में ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ये फिल्म तीन हॉलीवुड फिल्मों से पीछे रह गई.
26 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' की दुनियाभर में शानदार कमाई जारी ही. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर इंडिया में भी शानदार कमाई की. हालांकि ये फिल्म फिर भी हॉलीवुड की तीन फिल्मों के इंडिया में ओपनिंग डे कलेक्शन से पिछड़ गई जो कि कोविड के बाद रिलीज हुई थी. वहीं तीन फिल्में ऐसी भी रहीं जिनसे 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ने अच्छा प्रदर्शन किया.
1/7

Avatar: The Way Of Water- 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने इंडिया में ओपनिंगडे पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2/7

Spider-Man: No Way Home- 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' फिल्म की पहले दिन इंडिया में कमाई 32.67 करोड़ रुपये रही थी. बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी.
3/7

Dr Strange Multiverse Of Madness- 'डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' की ओपनिंग डे कमाई 27.50 करोड़ रुपये रही थी. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी.
4/7

Deadpool and Wolverine- रेयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 27.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
5/7

Thor: Love And Thunder– 'थॉर: लव एंड थंडर' हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म है. 2022 में रिलजी हुई ये फिल्म तब इंडिया में अपने पहले दिन 18.20 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी.
6/7

Oppenheimer– इंडिया में ओपनिंग डे पर 'Oppenheimer' का कलेक्शन 14 करोड़ रुपया हुआ था. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी.
7/7

Black Panther: Wakanda Forever– ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर 2022 में रिलीज हुई शानदार हॉलीवुड फिल्म है. इंडिया में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था.
Published at : 31 Jul 2024 07:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion