संडे की कमाई में 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने अजय देवगन को धो डाला, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को शॉन लेवी ने डारेक्ट किया है. फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों में एम्मा कोरिन, मैथ्यू मैकफैडेन और मोरेना बैकारिन शामिल हैं. ये फिल्म चार भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'डेडपूल एंड वूल्वरिन' को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ये फिल्म भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसी के साथ ये मार्वल यूनिवर्स की ये फिल्म इस साल भारत में ऐसा करने वाली हॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म बन चुकी है.
इससे पहले, गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर ने ऐसा किया था जिसने 106 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में पांच हफ्ते लगे थे. लेकिन डेडपूल और वूल्वरिन ने दूसरे वीकेंड के एंड तक शतक जड़ कर नया रिकॉर्ड बना दिया है.
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 89.9 करोड़ रुपये रहा.
वहीं अब 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं. जहां दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे शनिवार 70.59 फीसदी की तेजी के साथ 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये रहा.
वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे रविवार यानी 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 10.34 फीसदी की तेजी के साथ 8 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का 10 दिनों का कुल कलेक्शन 109.4 करोड़ रुपये हो गया है.
हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' का क्रेज इंडियन ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के आगे बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म औरों में कहां दम था भी नहीं टिक पा रही है.
संडे की कमाई में तो 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' को बुरी तरह से धो दिया.
बता दें कि अजय देवगन-तबू स्टारर औरों में कहां दम था ने संडे को यानी अपनी रिलीज के तीसरे दिन महज 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म तीन दिन में महज 6.75 करोड़ ही कमा पाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -