Death Anniversary: दावत खाते-खाते ओम प्रकाश को मिल गई थी फिल्म, प्यार नहीं मिला तो विधवा की लड़की से की थी शादी
जम्मू में 19 दिसंबर, 1919 के दिन जन्मे ओमप्रकाश महज 12 साल की उम्र में क्लासिकल संगीत सीखने लगे थे. दरअसल, उन्हें संगीत के अलावा थिएटर और फिल्मों में भी दिलचस्पी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब ओम प्रकाश महज 14 साल के थे, तब एक्टिंग करने के लिए मुंबई पहुंच गए. हालांकि, वहां बात नहीं बनी. ऐसे में उन्हें वापस जम्मू लौटना पड़ा.
कुछ साल बाद वह ऑल इंडिया रेडियो में काम करने लगे. एक दिन वह अपने दोस्त की शादी में गए थे. वहां वह हंसी मजाक कर रहे थे, तभी प्रोड्यूसर दलसुख पंचोली की नजर उन पर पड़ गई.
शादी के कुछ दिन बाद ओम प्रकाश के घर एक टेलीग्राम पहुंचा, जिस पर लिखा था, 'तुरंत आओ'- पंचोली. ओम प्रकाश मुलाकात के लिए गए तो उन्हें 1944 में पहली फिल्म दासी मिल गई.
इसके बाद उन्होंने फिल्म धमकी की, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 21 फरवरी 1998 को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया.
बताया जाता है कि ओम प्रकाश को सिख लड़की से इश्क हुआ था, लेकिन धर्म की दीवार उनकी मोहब्बत के आड़े आ गई.
उसी दौरान एक विधवा महिला ओमप्रकाश के पास पहुंची और अपनी एक बेटी से शादी करने की गुहार लगाई. ओम प्रकाश ने अपना इश्क भूलकर उस लड़की से शादी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -