Nutan Death Anniversary: नूतन ने इस अभिनेता को सरेआम जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप
नूतन उर्फ नूतन समर्थ का जन्म चार जून 1936 के दिन मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कुल 70 फिल्में कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिर्माता-निर्देशक कुमार सेन की बेटी नूतन ने मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. बता दें कि नूतन ने नौ साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू कर दिया था.
नूतन ने न सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग की, बल्कि अपनी बोल्डनेस का भी लोहा मनवाया. 1958 के दौरान फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में वह स्विम सूट पहनकर पर्दे पर तहलका मचा दिया.
इसके अलावा फिल्म ‘बारिश’ में दिए बोल्ड सीन भी काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे. बता दें कि नूतन को पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे.
नूतन का एक किस्सा आज भी चर्चा में रहता है. बात 1969 की है. उस वक्त फिल्म देवी की शूटिंग चल रही थी, जिसमें हीरो संजीव कुमार और हीरोइन नूतन थीं.
बताया जाता है कि नूतन ने सेट पर ही संजीव कुमार को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. दरअसल, उस वक्त संजीव कुमार और नूतन के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं.
अफेयर की इन खबरों से नूतन भड़क गईं, क्योंकि वह शादीशुदा थीं और उनकी एक बेटी भी थी. बताया जाता है कि पहला थप्पड़ खाने के बाद संजीव कुमार ने दूसरा गाल भी आगे कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -