Vijay Anand Death Anniversary: कजिन से शादी कर विवादों में घिर गए थे विजय आनंद, बर्थडे के 31वें दिन हो गया था निधन
आप शायद यकीन नहीं करेंगे कि देव आनंद को सुपरस्टार बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि विजय आनंद ही थे. वह देव आनंद के सबसे छोटे भाई थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 जनवरी 1934 के दिन पंजाब के गुरदासपुर में जन्मे विजय आनंद के पिता जाने-माने वकील थे. विजय जब सात साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया.
इसके बाद विजय की देखभाल बड़े भाई चेतन आनंद और भाभी ने की. वहीं, जब तक विजय की पढ़ाई-लिखाई पूरी हुई, तब तक दोनों बड़े भाई चेतन और देव मुंबई में कदम जमा चुके थे.
जब विजय कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने अपनी भाभी उमा आनंद के साथ मिलकर एक स्क्रिप्ट लिखी, जिस पर 'टैक्सी ड्राइवर' फिल्म बनी.
टैक्सी ड्राइवर के बाद विजय आनंद के पिटारे से 'काला बाजार' और 'तेरे घर के सामने' जैसी फिल्में बनीं. इसके बाद उन्होंने 'गाइड' बनाकर तमाम नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते.
विजय के काम की बात करें तो कोरा कागज, ज्वेल थीफ, तीसरी मंजिल, काला बाजार, राम बलराम डबल क्रॉस और 'नौ दो ग्यारह' आदि फिल्में शामिल हैं.
उन्होंने हकीकत, कोरा कागज, मैं तुलसी तेरे आंगन की आदि फिल्मों में एक्टिंग भी की. वहीं, 90 के दशक के दौरान दूरदर्शन के सीरियल तहकीकात में डिटेक्टिव सैम की भूमिका भी निभाई.
बता दें कि विजय ने अपनी ही भतीजी सुषमा आनंद से शादी की थी, जिसके बाद वह विवादों में फंस गए. उनके बेटे का नाम वैभव आनंद है.
विजय आनंद गोल्डी आनंद के नाम से भी मशहूर थे. 22 जनवरी 2004 को जब उनका जन्मदिन मनाया गया, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि 31 दिन बाद यानी 23 फरवरी को उनका निधन हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -