इश्क... दर्द और अलगाव.. कभी सुनी है सुरैया-देव आनंद की अधूरी प्रेम कहानी
सुरैया जितनी बेहतरीन अभिनेत्री थीं, उतनी ही शानदार गायिका भी थीं. उनका जन्म 15 जून 1929 के दिन पंजाब के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात जब भी सुरैया की होती है तो उनकी और देव आनंद की प्रेम कहानी जुबां पर जरूर आ जाती है. एक ऐसी कहानी, जिसमें बेइंतहा इश्क के साथ बेपनाह दर्द और अलगाव के कांटे भी हैं.
दरअसल, देव आनंद और सुरैया की पहली मुलाकात फिल्म 'विद्या' के सेट पर हुई थी. बस पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और आंखों-आंखों में इश्क का इजहार हो गया.
कहा जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे के प्यार के नाम भी रखे थे. सुरैया देव आनंद को स्टीव के नाम से बुलातीं तो देव आनंद उन्हें प्यार से नोजी कहते थे.
सुरैया और देव आनंद के इश्क के चर्चे जब आम हुए तो सुरैया की नानी को भी इसकी भनक लग गई. उन्होंने देव आनंद के घर आने पर पाबंदी लगा दी.
जब यह रिश्ता परवान नहीं चढ़ा तो देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली, लेकिन सुरैया आजीवन अविवाहित ही रहीं. 31 जनवरी 2004 को 74 साल की उम्र में जब सुरैया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
उस वक्त हर किसी को उम्मीद थी कि सुरैया को आखिरी विदाई देने देव आनंद जरूर आएंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और सुरैया की प्रेम कहानी उन्हीं के साथ हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -