Death Anniversary: जब 'मेघनाद' ने 'चुरा लिया' था जीनत अमान का दिल, कहलाते थे राजेश खन्ना के वारिस
27 दिसंबर 1944 के दिन जन्मे विजय ने 1971 में एफटीआईआई से ग्रेजुएशन किया था. वहीं, 1972 में फिल्म 'जरूरत' से डेब्यू किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद विजय 'राखी और हथकड़ी', 'सबसे बड़ा सुख' में नजर आए. हालांकि, उन्हें स्टारडम जीनत अमान के साथ गाने 'चुरा लिया है तुमने' से मिली. यह गाना फिल्म 'यादों की बारात' का है.
विजय ने 'फागुन', 'इंसाफ', '36 घंटे', 'कादंबरी', 'नाटक', 'रोटी', 'सरगम', 'बड़े दिलवाला', 'जीना तेरे नाम' और 'इंडियन बाबू' आदि फिल्मों में काम किया. जब उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हुआ तो टीवी का रास्ता खुल गया.
दरअसल, रामानंद सागर ने रामायण के लिए विजय को 'मेघनाद' का रोल ऑफर किया, जिस पर उन्होंने तुरंत हामी भर दी. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.
विजय अरोड़ा की शुरुआती फिल्में भले ही नहीं चलीं, लेकिन उनके गुड लुक्स की काफी तारीफ होती थी. वहीं, उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बता दिया था.
विजय के मन में हमेशा यह टीस रही कि सफल फिल्में देने के बाद भी बॉलीवुड में उन्हें मुकाम नहीं मिला. पेट में कैंसर की वजह से 2 फरवरी 2007 के दिन विजय अरोड़ा का निधन हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -