एक्सप्लोरर
Happy Birthday Deepak Dobriyal: इन बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं अभिनेता दीपक डोबरियाल, लेकिन पप्पी के किरदार से मिली पहचान
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/d4fc4a7e6b7430f60fd1641443659571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपक डोबरियाल
1/6
![फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में पप्पी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता दीपक डोबरियाल अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भले ही फिल्मों में छोटी सी भूमिका निभाई हो लेकिन उनके अभिनय को हमेशा नोटिस किया गया. दीपक पिछले 27 साल से बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाते आ रहे हैं उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया हैं लेकिन उन्हें पहचान मिली कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु से जिसमें उन्होंने पप्पी नाम का रोल किया. इस फिल्म में दीपक का काम लोगों को इतना पसंद आया कि लोग उन्हें पप्पी के तौर पर ही जानने लगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/7b61c04452f850a92fc48cd3630d7c68bdfe2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में पप्पी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता दीपक डोबरियाल अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भले ही फिल्मों में छोटी सी भूमिका निभाई हो लेकिन उनके अभिनय को हमेशा नोटिस किया गया. दीपक पिछले 27 साल से बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाते आ रहे हैं उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया हैं लेकिन उन्हें पहचान मिली कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु से जिसमें उन्होंने पप्पी नाम का रोल किया. इस फिल्म में दीपक का काम लोगों को इतना पसंद आया कि लोग उन्हें पप्पी के तौर पर ही जानने लगे
2/6
![मकबूल- विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में इरफ़ान खान, तब्बू, नसरुद्दीन शाह, पंकज कपूर जैसे नामी गिरामी अभिनेताओं ने काम किया था, इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विशाल भारद्वाज ने. दीपक डोबरियाल ने इस फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई थी लेकिन उन्हें इससे कोई खास पहचान नहीं मिल सकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/032b2cc936860b03048302d991c3498f1c6b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकबूल- विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में इरफ़ान खान, तब्बू, नसरुद्दीन शाह, पंकज कपूर जैसे नामी गिरामी अभिनेताओं ने काम किया था, इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विशाल भारद्वाज ने. दीपक डोबरियाल ने इस फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई थी लेकिन उन्हें इससे कोई खास पहचान नहीं मिल सकी
3/6
![ओमकारा- इस फिल्म ने दीपक राजन तिवारी नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके अभिनय ने सबका ध्यान खींचा, जिसके बाद तो उनकी जिन्दगी ही बदल गई. इस फिल्म के लिए उन्हें स्पेशल परफॉरमेंस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/d19b3614a5210a6b0924a212d47e45e269f7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओमकारा- इस फिल्म ने दीपक राजन तिवारी नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके अभिनय ने सबका ध्यान खींचा, जिसके बाद तो उनकी जिन्दगी ही बदल गई. इस फिल्म के लिए उन्हें स्पेशल परफॉरमेंस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला
4/6
![दिल्ली 6- दीपक डोबरियाल ने इस फिल्म में मम्दू नाम का किरदार निभाया. हालांकि इस फिल्म में उन्हें कोई खास कमाल नही दिखा पाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b31c08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली 6- दीपक डोबरियाल ने इस फिल्म में मम्दू नाम का किरदार निभाया. हालांकि इस फिल्म में उन्हें कोई खास कमाल नही दिखा पाया
5/6
![तनु वेड्स मनु- साल 2011 में आई इस फिल्म में दीपक को उनके पप्पी के किरदार में काफी पसंद किया गया और इसके लिए उन्हें उस साल का बेस्ट कॉमिक एक्टर का स्टार गिल्ड अवॉर्ड दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd97c562.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तनु वेड्स मनु- साल 2011 में आई इस फिल्म में दीपक को उनके पप्पी के किरदार में काफी पसंद किया गया और इसके लिए उन्हें उस साल का बेस्ट कॉमिक एक्टर का स्टार गिल्ड अवॉर्ड दिया गया.
6/6
![हिन्दी मीडियम- साल 2017 में दीपक डोबरियाल इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम में दिखाई दिए. इस फिल्म में उन्हें काफी सशक्त रोल दिया गया था. दीपक ने अपनी अदाकारी से इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef007c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिन्दी मीडियम- साल 2017 में दीपक डोबरियाल इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम में दिखाई दिए. इस फिल्म में उन्हें काफी सशक्त रोल दिया गया था. दीपक ने अपनी अदाकारी से इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया
Published at : 01 Sep 2021 08:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)