Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैंने प्यार किया में सलमान नहीं ये एक्टर होता 'प्रेम', नहीं बनी बात तो फिल्मों में किए सपोर्टिंग रोल, आज कर रहे ये काम
ये अभिनेता कोई और नहीं दीपक तिजोरी हैं. दीपक ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से पहले मुंबई के होटल सीरॉक में फ्रंट ऑफिस मैनेजर के रूप में काम किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला किया, तो वह तीन साल तक प्रोडक्शन कंपनियों के दफ्तरों के बाहर बैठे रहे और कई ऑडिशन दिए. यहां तक कि वह 'मैंने प्यार किया' पाने के भी करीब पहुंच गए थे लेकिन फिर सलमान खान को ये फिल्म मिल गई थी. इस फिल्म से सलमान की किस्मत चमक गई थी और वे रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे.
2022 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में, दीपक ने कहा था, सलमान खान और मैंने दोनों ने मैंने प्यार किया के लिए ऑडिशन दिया था. सूरज बड़जात्या ने बाद में मुझे बताया कि भीड़ देखने के बाद, बड़जात्या परिवार ने सलमान खान के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.
दीपक ने आगे बताया था, “ फिल्म के लिए सलमान और मैं थे केवल दो लोग जो प्रेम की भूमिका के लिए टफ कंप्टीशन कर रहे थे, उन्होंने मुझसे यहां तक कहा था कि अगर उन्होंने मुझे चुना, तो वे स्क्रीन पर मेरा नाम बदलना चाहेंगे और चर्चा की कि वे मुझे कैसे लॉन्च करना चाहेंगे.
हालांकि दीपक को मैंने प्यार किया नहीं मिली लेकिन उन्होंने 1990 की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर आशिकी से डेब्यू किया. आशिकी में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था और इस फिल्म ने उन्हें भी रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. वहीं महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में दीपक तिजोरी को भी पहचान दिला दी थी. फिल्म में दीपक ने राहुल रॉय के दोस्त का रोल प्ले किया था.
दीपक का सबसे फेमस सपोर्टिंग रोल 1992 की फ़िल्म जो जीता वही सिकंदर में था. इस फिल्म में उन्होंने इंटर-स्कूल साइक्लिंग चैंपियनशिप में आमिर खान के कंपटीटर की भूमिका निभाई थी. 1994 की फ़िल्म कभी हां कभी ना, में वह शाहरुख खान के कंपटीटर थे और क्लाइमेक्स में नायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी कर लेते हैं.
1993 की थ्रिलर ‘पहला नशा’ दीपक की बतौर लीड हीरो पहली फिल्म थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और वह कभी सुपरस्टार नहीं बन पाए.
सुपरस्टार बनने का सपना पूरा नहीं हुआ तो दीपक ने डायरेक्शन की और कदम बढाया और टॉम, डिक और हैरी, उफ़!, और दो लफ़्ज़ों की कहानी जैसी फ़िल्में बनाईं. हालांकि डायरेक्शन में भी दीपक को सफलता नहीं मिली और उनकी निर्देशित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.
दीपक तिजोरी की हालिया रिलीज फिल्म टिप्सी है, जो 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -