Actress Education: फर्राटेदार इंग्लिश बोलती हैं ये बॉलीवुड की सबसे कम पढ़ी-लिखी हीरोइने, कोई 12वीं फेल तो कोई सिर्फ 5वीं पास
Bollywood Actress Education: बॉलीवुड एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में उनके फैंस को खासा दिलचस्पी रहती है. अक्सर हीरोइनों को फर्राटेदार इंग्लिश बोलते देख उनके फैंस उनसे नजरे नहीं हटा पता हैं और वो इस अंग्रेजी बोलने के अंदाज से फैंस को लगता है कि ये हीरोइनों तो जैसे दुनिया के सबसे शानदार स्कूल और कॉलेज से पढकर आई हैं. हालांकि बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां आपकी पढाई और डिग्री से ज्यादा आपका टैलेंट आपके काम आता है. तो आगे कि स्लाइड्स के बारे में हम आपको उन हीरोइनों की लिस्ट दिखने जा रहे हैं जो पढ़ाई के नाम पर ग्रेजुएशन को क्या 12 वीं फेल हैं और एक ने तो 6ठीं क्लास भी पास नहीं की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका पादुकोण: इस लिस्ट में पहला नाम है सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का. एक्टिंग, डांस और खूबसूरती से पूरी दुनिया पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण की मम्मी चाहती थी कि वो अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही कुछ करें. हालांकि एक टॉक शो में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया था कि वो मां की ये ख्वाहिश जरूर एक दिन पूरा करेंगी. फिलहाल आपको बता दें कि दीपिका ग्रेजुएट भी नहीं हैं.
आलिया भट्ट: लिस्ट में अगला नाम है आलिया भट्ट का. आलिया ने बहुत कम उम्र में फिल्मी करियर की शुरूआत कर दी थी. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया ने स्कूल के बाद ही फिल्मी करियर शुरू कर दिया था. फिर लगातार मिल रहे ऑफर्स की वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी.
करिश्मा कपूर: कपूर खानदान की स्टार डॉटर करिश्मा कपूर का नाम इस लिस्ट में सभी को हैरान कर सकता है. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि करिश्मा सिर्फ 5वीं पास हैं. करिश्मा वर्क फ्रंट और फिल्मों को लेकर इतनी सीरियस थीं कि उन्होंने छठी क्लास के दौरान उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. हालांकि अंजाम सभी के सामने है.
कंगना रनौत: अभिनेत्री कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. वहीं फैंशन और फिल्म सेलेक्शन को लेकर ट्रेंड सेटर बन चुकी कंगना 12 वीं क्लास में फेल हो गयीं थीं. और इसके बाद वो घर से भागकर दिल्ली मंबई जैसे शहरों में अपने दम पर करियर बनाने नकल पड़ी. कंगना कई बार यह कह चुकी हैं कि शुरू में उनकी अंग्रेजी की वजह से उनका बहुत मजाक उड़ाया जाता था. हालांकि अब कंगना ने इंटरव्यू देखें तो ये कहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है कि वो 12 वीं फेल हैं.
सोनम कपूर: सोनम कपूर भी फिल्मी फैमिली से हैं ऐसे में वो फिल्म करियर को लेकर इतनी पैशनेट थी कि उन्होंने पढाई और डिग्री जमा करना जरूरी नहीं समझा. मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से 12 तक पढ़ने के बाद सोनम कपूर ने ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर ली. खुद सोनम कपूर ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और अभिनेत्री बन गई, क्योंकि वो चार साल तक इंतजार नहीं कर सकती थी.
राखी सावंत: राखी अक्सर ही अपने बचपन के दिनों को लेकर मीडिया में बात करती दिखाई देती हैं. राखी ने कॉलेज तक पढ़ाई की है. हालांकि राखी सावंत ने मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता अनपढ़ बताई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -