एक्सप्लोरर
अब रोमांस नहीं एक्शन करना चाहती हैं Deepika Padukone, बोलीं- 'वंडर वुमन' और 'बैट वुमन' बनने की है ख्वाहिश
Deepika Padukone: 'पठान' की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में 'वंडर वुमन' और 'बैट वुमन' जैसे किरदार निभाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने ये ख्वाहिश एक इवेंट में जाहिर की.
![Deepika Padukone: 'पठान' की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में 'वंडर वुमन' और 'बैट वुमन' जैसे किरदार निभाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने ये ख्वाहिश एक इवेंट में जाहिर की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/cfd9cecc8f352bb96db1ad2b28e873ac1676695236580209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की फिल्मों में खास रोल प्ले करना चाहती हैं
1/7
![हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में साउथ एशियाई रिप्रेजेंटेशन और हॉलीवुड में वह जिस तरह के रोल करने की ख्वाहिश रखती हैं उसके बारे में खुलकर बात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488007d2ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में साउथ एशियाई रिप्रेजेंटेशन और हॉलीवुड में वह जिस तरह के रोल करने की ख्वाहिश रखती हैं उसके बारे में खुलकर बात की थी.
2/7
![दीपिका पादुकोण ने किस तरह के रोल्स रिजेक्ट किए और हॉलीवुड में वह किस तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं इस बारे में बात करते हुए कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/efc7da8df082905ed77570509e96f33cb7f22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण ने किस तरह के रोल्स रिजेक्ट किए और हॉलीवुड में वह किस तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जब साउत एशियाई रिप्रेजेंटेशन की बात आती है तो हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं यही सर्च कर रही हूं.
3/7
![दीपिका ने आगे कहा कि मैं हॉलीवुड की फिल्मों में एक ‘वंडर वुमन’ बनना चाहती हूं. मैं ‘बैट वुमन’ बनना चाहती हूं और इसकी कोई वजह भी नहीं है. जब मैं कहती हूं ‘मैं’ तो इसका मतलब है ‘हम’. कोई कारण नहीं है कि मैं क्यों चाहती हूं कि हम बार्बी बनें. मैं चाहती हूं कि हम उन सभी चीजों के हों और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम नहीं हो सकते है. मैं कहती हूं कि कुछ ऐसा लाओ जो हमारी टैलेंट के लायक हो, हमारे समय के लायक हो और हमारी ऊर्जा के लायक हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/0940f906cbd2f36df2641a8b075dc638b9ce9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका ने आगे कहा कि मैं हॉलीवुड की फिल्मों में एक ‘वंडर वुमन’ बनना चाहती हूं. मैं ‘बैट वुमन’ बनना चाहती हूं और इसकी कोई वजह भी नहीं है. जब मैं कहती हूं ‘मैं’ तो इसका मतलब है ‘हम’. कोई कारण नहीं है कि मैं क्यों चाहती हूं कि हम बार्बी बनें. मैं चाहती हूं कि हम उन सभी चीजों के हों और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम नहीं हो सकते है. मैं कहती हूं कि कुछ ऐसा लाओ जो हमारी टैलेंट के लायक हो, हमारे समय के लायक हो और हमारी ऊर्जा के लायक हो.
4/7
![वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ अपनी लेटेस्ट रिलीज़ 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देने वाली दीपिका पादुकोण अब ऋतिक रोशन के साथ अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/e69612cef4e7b980199c3ab2e5c3a97ded923.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ अपनी लेटेस्ट रिलीज़ 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देने वाली दीपिका पादुकोण अब ऋतिक रोशन के साथ अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
5/7
![‘फाइटर’ के बाद दीपिका पादुकोण प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगी. फैंस दीपिका और प्रभास को एक साथ देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/9c904b6c4d355124b67dac297bf5641ea3070.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘फाइटर’ के बाद दीपिका पादुकोण प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगी. फैंस दीपिका और प्रभास को एक साथ देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
6/7
![दीपिका के पास बिग बी के साथ ‘द इंटर्न’ रीमेक भी है. इससे पहले इस फिल्म में ऋषि कपूर ने काम किया था लेकिन उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन को ये फिल्म मिल गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/08182858c5199d31994f3d06d818449bddf74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका के पास बिग बी के साथ ‘द इंटर्न’ रीमेक भी है. इससे पहले इस फिल्म में ऋषि कपूर ने काम किया था लेकिन उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन को ये फिल्म मिल गई.
7/7
![दीपिका के पास अजय देवगन के साथ ‘सिंघम 3’ भी है. रोहित शेट्टी ने अपनी आखिरी फिल्म ‘सर्कस’ के एक इवेंट के दौरान इसकी कंफर्मेशन दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/530019539effa9aeca6131df8eb9d8b4b3492.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका के पास अजय देवगन के साथ ‘सिंघम 3’ भी है. रोहित शेट्टी ने अपनी आखिरी फिल्म ‘सर्कस’ के एक इवेंट के दौरान इसकी कंफर्मेशन दी थी.
Published at : 18 Feb 2023 11:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)