Shaleena Nathani Photos: तो ये हैं दीपिका के 'बेशर्म रंग' आउटफिट डिज़ाइन करने वाली डिजाइनर, फोटोज़ देख एक्ट्रेस को भूल जाएंगे!
फोटो में दीपिका के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रहीं ये हसीना कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनकी डिजाइनर शालीना नथानी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशालीना नथानी पेशे से एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं. शालीना लंबे वक्त से दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रही हैं. गहराइयां से लेकर बेशर्म रंग में पहने हर लुक के पीछे इन्ही का ही हाथ है.
भगवा रंग की बिकिनी को बेशर्म रंग से जोड़कर कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में शालीना नथानी से इस लुक के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा - इस गाने की फिल्म में काफी अहमियत है. कहानी से जुड़े इस गाने में दीपिका को बेफिक्र दिखाना चाहा था. साथ ही इस जोड़ी को ऐसा लुक देना था, जिसे अभी तक नहीं देखा गया हो.
शालीना नथानी अपने गजब के फैशन सेंस की वजह से बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को एक शानदार लुक देती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर शालीना नथानी अपने स्टाइलिश लुक्स के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं.
वैसे कहना पड़ेगा शालीना नथानी खुद भी किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं. उनके सामने बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों का लुक फेल है.
एथनिक लुक हो या बिकिनी लुक शालीना नथानी अच्छे से जानती हैं की हर लुक में कैसे गजब ढाना हैं.
शालीना नथानी अपने लुक को मेंटेन करने के लिए अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती हैं. शलीना ने तमन्ना भाटिया, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्रियों के ज्यादातर लुक्स स्टाइल किए हैं.
सोशल मीडिया पर शालीना नथानी अपने स्टाइलिश लुक्स के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -