इस बच्ची ने दी हैं लगातार 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में, 16 साल में बन बैठी 500 करोड़ की मालकिन, पहचाना क्या?
क्या आप अंदाजा लगा पाए हैं कि ये किस एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर है. चलिए आपको हिंट दे देते हैं. इसने साउथ सिनेमा से डेब्यू करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री फिल्म 'ओम शांति ओम' से ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अब तक समझ नहीं पाए है तो कोई बात नहीं. हम आपको बता देते हैं कि यहां बात हो रही है बॉलीवुड की सुपरस्टार हसीना दीपिका पादुकोण के बारे में.
अपनी बचपन की तस्वीर में दीपिका बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. कोलाज में वे एक तस्वीर में पिता प्रकाश पादुकोण संग देखने को मिल रही हैं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस के पिता बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं.
5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में जन्मीं दीपिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ऐश्वर्या' से की थी. ये एक कन्नड़ फिल्म थी जो कि साल 2006 में रिलीज हुई थी.
इसके बाद अगले ही साल 2007 में दीपिका ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रख दिए थे. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'ओम शांति ओम' थी. फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट शाहरुख खाना थे.
दीपिका अपनी गजब की एक्टिंग के चलते बढ़ते समय के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है और एक्टिंग के लिहाज से उनके लिए साल 2023 और अब तक 2024 बेहद शानदार रहा है.
दीपिका ने 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' दी थी. जबकि इसी साल की एक अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में उन्होंने कैमियो किया था. वहीं साल 2024 की शुरुआत में वे हिट फिल्म 'फाइटर' में नजर आईं.
हाल ही में दीपिका एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आई थीं. दीपिका पादुकोण ने अपने 16 साल के बॉलीवुड करियर में खूब शोहरत के साथ ही दौलत भी कमाई हैं. टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टोटल नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -