रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद Deepika Padukone आलिया की भी बन गईं दोस्त! 'कैसे हैंडल करती हो?' एक्ट्रेस ने दिया था जवाब
एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे. रणबीर दीपिका ने ये रिलेशन पब्लिक कर रखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिर एक दिन दोनों अचानक एक दूसरे से अलग हो गए. दीपिका ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थीं.
दीपिका की लाइफ का वो वक्त काफी मुश्किलों भरा था, उश वक्त तो वे अपने करियर में भी डगमगा गई थीं. हालांकि वक्त रहते उन्होंने खुद को संभाला और एक स्ट्रॉन्ग वुमन बनकर बाहर निकलीं. अब दीपिका बेहद मैच्योर हो गई हैं उनकी इस क्वॉलिटी की हर कोई तारीफ करता है.
रणबीर कपूर ने दीपिका संग लंबे रिलेशन में रहने के बाद आलिया भट्ट से शादी कर ली, हालांकि इससे पहले वे कैटरीना कैफ संग भी लिंकअप हुए थे.
इससे पहले दीपिका रणवीर सिंह के साथ अपना घर संसार बसा चुकी थीं. ऐसे कई मौके आए जब रणबीर आलिया, दीपिका रणवीर किसी न किसी इवेंट पर टकराए हों. ऐसी सिचुएशन में दीपिका खुद को कैसे हैंडल करती हैं ये उन्होंने बड़े ही बेबाक अंदाज में बताया था.
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में करण ने दीपिका से ये सवाल कर लिया था कि वे कैसे उस सिचुएशन को हैंडल करती हैं जब आप सब एक साथ होते हो, आलिया इस वक्त रणबीर के साथ हैं?
इस दौरान आलिया भट्ट के चेहरे के एक्सप्रेशन देख कर दीपिका फैंस काफी नाराज हुए थे, वहीं दीपिका ने बहुत ही समझदारी के साथ एक शब्द में इसका जवाब करण को दिया था- 'एक्सेप्टेंस.' दीपिका की लाइफ में जो भी हुआ उसे वे वैसे ही एक्सेप्ट करती हैं और जिंदगी में आगे बढ़ने का एम रखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -