Happy Birthday Deepika Padukone: कॉलेज ड्रॉपआउट हैं दीपिका पादुकोण, फराह खान की वजह से बनीं बॉलीवुड की स्टार
दीपिका पादुकोण करीब 15 सालों से एक्टिंग करियर में सक्रिए हैं और अभी तक वो 37 के करीब फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. शुरू में दीपिका अपने पापा प्रकाश पादुकोण की तरह बैडमिटन खेला करती थीं. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि जब दीपिका ने 10वीं पास की उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी और बैडमिंटन खेलना छोड़ दिया. दीपिका ने इस दौरान कई एड फिल्म्स में काम किया. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
दीपिका सोशियोलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं लेकिन उनके पास मॉडलिंग के इतने प्रोजेक्ट आ गए थे कि एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
दीपिका साल 20054 में लैक्मे फैशन वीक में जगह बनाने में कामयाब हुईं और उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया. जब दीपिका को किंगफिशर कैलेंडर के लिए चुना गया इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
21 साल की उम्र में सबसे पहले दीपिका ने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में काम किया. साथ ही साल 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
फराह खान इसी बीच अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक फ्रेश चेहरे की तलाश कर रही थीं. फराह ने मलाइका से किसी लड़की का सजेशन मांगा था. उसके बाद मलाइका ने वैंडल रॉडरिक को ये बात बताई जो उनके दोस्त और फैशन कोरियोग्राफर भी हैं. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
उस दौरान दीपिका के मॉडलिंग मेंटर वैंडल ही थे, उन्होंने ही दीपिका के नाम का सजेशन मलाइका को दिया था. फराह को जब ये बात पता चली तो उन्होंने दीपिका को फिल्म में कास्ट कर लिया. वैसे दीपिका और फराह की पहली मीटिंग हैप्पी न्यू ईयर के लिए थी. लेकिन किसी वजह से ये फिल्म टल गई तो फराह ने उन्हें ओम शांति ओम में कास्ट कर लिया. (Photo Credit- Deepika Padukone Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -