ना आलिया भट्ट ना कैटरीना कैफ, बॉलीवुड की ये हसीना हैं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस, लिस्ट में शामिल हैं ये 10 मूवीज
कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान इस दौर की फेमस एक्ट्रेसेस हैं. इन हसीनाओं ने बॉलीवुड को कई 100 करोड़ी फिल्में दी हैं. लेकिन सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस का खिताब इस हसीना के नाम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये हसीना कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं जिन्होंने अपने करीब 17 सालों के करियर में 25 से ज्यादा फिल्में की हैं. इनमें से एक्ट्रेस की 10 फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' में दिखाई दी हैं. उनकी इस एरियल एक्शन फिल्म ने महज चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.'फाइटर' से पहले दीपिका की कई फिल्में शतक लगा चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण की पहली 100 करोड़ी फिल्म 'रेस 2' थी. सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका की ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
साल 2013 में ही रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' भी 100 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रही थी. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 188.57 करोड़ रुपए कमाए थे.
दीपिका के लिए साल 2013 काफी लकी रहा. इस साल उनकी दो और फिल्में 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' भी रिलीज हुई थी. ये दोनों फिल्में भी एक्ट्रेस की 100 करोड़ वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुईं. जहां 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 227.13 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' ने भी 116.33 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
2014 में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और सोनू निगम स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हुई. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ की दमदार कमाई की थी.
रणवीर सिंह के साथ साल 2015 में दीपिका पादुकोण 'बाजीराव मस्तानी' में दिखाई दीं. दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर छा गई और फिल्म ने कुल 184.2 करोड़ का कारोबार किया.
तीन साल बाद साल 2018 में दीपिका एक बार फिर रणवीर के साथ फिल्म 'पद्मावत' में नजर आईं. फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन इसके बावजूद 'पद्मावत' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया था. ये एक्ट्रेस की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी.
2021 में दीपिका और रणवीर एक बार फिर फिल्म '83' के लिए एक साथ दिखाई दिए. ये फॉर्मर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की लाइफ पर बेस्ड फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 109.02 करोड़ रुपए कमाए थे.
साल 2023 में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की एक्शन फिल्म 'पठान' में दिखाई दीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 543.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म 'जवान' में भी दीपिका का कैमियो था और इस फिल्म ने भी 643.87 करोड़ रुपए कमाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -